गढ़पुरा. प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए 11वें चरण का आवेदन 28 अगस्त से शुरू हो रहा है. जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि पात्र लाभुक विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से ऑनलाइन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि चयनित लाभुक को सवारी वाहन खरीदने पर 50% सब्सिडी एवं अधिकतम एक लाख रुपये देय होगा वहीं इ-रिक्सा खरीदने पर अधिकतम पचहत्तर हजार रुपये लाभुक को सब्सिडी के रूप में मिलेंगे. पंचायत वार रिक्ति इस प्रकार है. पंचायत वार उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार कुम्हारसो पंचायत में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक, अनुसूचित जाति के लिए दो, कोरियामा पंचायत में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए दो, एवं मालीपुर पंचायत में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए एक रिक्तियां है. इसके विरुद्ध कोई भी सुयोग्य लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अर्हता में आवेदक को उसी पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है. उसे ड्राइविंग लाइसेंस हो, आवेदन करने की तिथि को 21 वर्ष उम्र पुरा करता हो, वहीं इसके लिए लाभार्थियों को जाति प्रमाणपत्र,आवासीय प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, अंक पत्र आवश्यक है. लाभार्थियों को कम से कम मैट्रिक एवं अधिकतम सभी योग्यताधारी आवेदक इस लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी विकास मित्रों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना की विशेष जानकारी दी गई, वहीं इसके लिए सम्बंधित पंचायत में भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन का अंतिम तिथि 25 अगस्त तक ही है और अब तक इस योजना के लिए बस खरीदने का प्ररावधा है इसके लिए मात्र 7 आवेदन ही भरे गए हैं. बैठक में बीपीआरओ सुजीत कुमार, विकास मित्र दीपक कुमार, पंकज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है