17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : फर्जी बीटेट सर्टिफिकेट : तेघड़ा की नियोजित शिक्षिका मुध का नियोजन होगा रद्द, जायेगी नौकरी

Begusarai News : आखिरकार शिक्षा विभाग ने भी यह मान लिया कि तेघड़ा प्रखंड के हनुमान स्थान कैरीबाड़ी फुलबड़िया-1 स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका मधु कुमारी फर्जी सर्टिफिकेट पर नियोजित हुई हैं.

बेगूसराय. आखिरकार शिक्षा विभाग ने भी यह मान लिया कि तेघड़ा प्रखंड के हनुमान स्थान कैरीबाड़ी फुलबड़िया-1 स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका मधु कुमारी फर्जी सर्टिफिकेट पर नियोजित हुई हैं. हालांकि यह कार्रवाई भी विभागीय अनुशंसा के बावजूद तीन साल की देरी से हुई. अब शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) रवींद्र साह ने नियोजन रद करने काे लेकर तेघड़ा के पंचायत सचिव को पत्र लिखा है. जारी पत्र में बताया गया है कि विभागीय जांच में मधु कुमारी का बीटेट प्रमाण-पत्र सही नहीं है.

10 मई 2021 को ही कार्रवाई के लिए लिखा गया था पत्र

डीपीओ स्थापना ने तेघड़ा प्रखंड के सचिव को जो पत्र लिखा है उसमें बताया गया है कि यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (स्थापना शाखा) के पत्रांक 2285 और दिनांक 10 मई 2021 के आलोक में की गई है.अब सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा यह बीटेट प्रमाण-पत्र था जिसकी जांच में विभाग को करीब साढ़े तीन साल लग गए. सूत्रों की मानें तो लेन-देन के खेल के कारण ही शिक्षिका मधु कुमारी अब तक बच रही थी. बताते चलें कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सरकार ने सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया था. शिक्षिका मधु कुमारी ने भी सक्षमता परीक्षा पास की. सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग 1 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024 तक हुई. डीआरसीसी में काउंसिलिंग के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीइओ ने मधु कुमारी का प्रमाणपत्र फर्जी पाया था।उन्होंने डीपीओ स्थापना से इस बाबत पूछताछ भी की थी.

तत्कालीन डीइओ ने 108 फर्जी शिक्षक किये थे चिह्नित

बताते चलें क तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने जिले में करीब 108 फर्जी शिक्षक चिह्नित किए थे. विभागीय कर्मचािरयों की मिलीभगत के कारण इन शिक्षकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उनके तबादले के साथ ही इन शिक्षकों की इस फाइल को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें