गंगा नदी के ढाब में आर्मी जवान डूबा, परिजनों में मचा कोहराम, शव की खोज जारी
मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवहरचक निवासी स्व शैलेश सिंह के 27 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार घर के सामने गंगा नदी के ढाब में स्नान करने के दौरान डूब गया.
मटिहानी.
मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवहरचक निवासी स्व शैलेश सिंह के 27 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार घर के सामने गंगा नदी के ढाब में स्नान करने के दौरान डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सौरभ भाजपा नेता रौनक कुमार का भतीजा था. सौरभ के डूबने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास किया गया लेकिन शव नहीं मिल पाया. बाद में भाजपा नेता रौनक कुमार ने डूबने की सूचना मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार एवं अंचलाधिकारी पृथा आखौरी को दिया. सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव की खोजबीन प्रारंभ कर दिया. काफी प्रयास के बाद भी सोमवार की शाम तक युवक के शव को बरामद करने में एसडीआरएफ टीम को सफलता हाथ नहीं लगी. अंधेरा होने के कारण टीम के द्वारा शव की खोज को रोक दिया गया. मंगलवार की सुबह से पुन: शव की खोज की जायेगी.परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ इलाका :
जैसे ही आर्मी जवान सौरभ की मौत की सूचना परिजनों तक पहुंची कि परिजन चीत्कार मारने लगे. पीड़ित परिवार की चीत्कार से उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो गयी. नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि भी घटना के बाद पूरी तरह से मुश्तैद रहे. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया.2016 में इंडियन आर्मी में नौकरी ज्वाइन किया था सौरभ :
मृतक सौरभ 2016 में इंडियन आर्मी में नौकरी ज्वाइन किया था. जो लेह में पदस्थापित था. सौरव 16 अगस्त को छुट्टी में घर आया था. मृतक सौरव को एक बेटी है. घटनास्थल पर जिला परिषद सदस्य झून्ना सिंह, रामदीरी पंचायत दो के मुखिया अभय कुमार सिंह, सिहमा पंचायत के मुखिया बमबम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह, पूर्व पंसस मनोहर कुमार सिंह, डाॅ शशिभूषण सिंह अन्य ग्रामीण उपस्थित होकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है