पार्किंग स्टैंड के स्थान पर बनेगा आगमन व प्रस्थान गेट : पीसीसीएम

बुधवार की दोपहर करीब 02 घंटे तक हाजीपुर जोन के पीसीसीएम शिव कुमार प्रसाद, डीसीएम अमृतेश कुमार, एसीएम नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:47 PM

बेगूसराय. 02 जून 2024 को सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बेगूसराय स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिये विशेष रूप से निरीक्षण किया था. इसका असर अब साफ देखने को मिल रहा है. बुधवार की दोपहर करीब 02 घंटे तक हाजीपुर जोन के पीसीसीएम शिव कुमार प्रसाद, डीसीएम अमृतेश कुमार, एसीएम नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं साथ में बरौनी डीसीआइ आमिर शाह भी मौजूद थे. निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में बेगूसराय स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप स्थित वाहन पार्किंग स्टैंड को वहाँ से हटा कर पश्चिम साइड शिप्ट किया जायेगा. जबकि पार्किंग स्टैंड के स्थान पर एक आगमन व प्रस्थान गेट बनाया जायेगा. वहीं बेगूसराय स्टेशन पर फर्स्ट क्लास एसी वेटिंग हॉल नहीं है. इसलिये पार्सल घर को अपने स्थान से हटा कर, वहाँ फर्स्ट क्लास एसी वेटिंग हॉल कर निर्माण हो. ताकि लंबी दूरी, ट्रेनों के लेट रहने की वजह से रिजर्वेशन टिकट वाले यात्री फर्स्ट क्लास एसी वेटिंग हॉल में बैठ सकें. जबकि नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज के बाहरी साइड में एक रेस्टोरेंट भी खोला जायेगा,ताकि ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्री रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन कर सकें और पैकिंग करके भी ले जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version