Begusarai News : माता का पट खुलते ही जय माता दी के जयकारे से गूंज उठा पंडाल
Begusarai News : जिले में मां दुर्गा की जागरण के साथ ही मध्य रात्रि में माता का पट खुलते ही मां दुर्गा की जयकारा से पूरा पंडाल गूंज उठा. जिले में जागरण व माता का पट खुलने को लेकर विद्वान पंडितों में तिथि गणना को लेकर मतांतर होने के कारण कुछ स्थानों व पूजा समितियों में गुरुवार को मध्यरात्रि में माता का पट खुलेगा तो वहीं कुछ पूजा समितियों में बुधवार को ही जागरण के साथ माता का पट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया गया.
बेगूसराय .जिले में मां दुर्गा की जागरण के साथ ही मध्य रात्रि में माता का पट खुलते ही मां दुर्गा की जयकारा से पूरा पंडाल गूंज उठा. जिले में जागरण व माता का पट खुलने को लेकर विद्वान पंडितों में तिथि गणना को लेकर मतांतर होने के कारण कुछ स्थानों व पूजा समितियों में गुरुवार को मध्यरात्रि में माता का पट खुलेगा तो वहीं कुछ पूजा समितियों में बुधवार को ही जागरण के साथ माता का पट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया गया. माता का पट खुलते ही खोइंछा भरने का रस्म भी महिलाओं के द्वारा शुरु कर दी गयी. नवरात्र के सातवें दिन श्रद्धालुओं ने मां कालरात्रि की पूजा अर्चना किया.माता के जागरण के बाद विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा समिति के कार्यकर्ताओं में उत्साह और गतिशीलता काफी बढ़ गयी है.पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है. शहर के कई पूजा समितियों में भव्य पंडाल और तोरणद्वार मेले के दर्शनार्थियों के स्वागत में सज-धज कर तैयार हो चुका है तो वहीं कई पूजा समितियों का तोरणद्वार निर्माण की अंतिम प्रक्रिया में हैं.शहर में दूर्गा पूजा मेले के प्रमुख केंद्रों तथा अधिकांश समितियों में पंडाल और भव्य गेट बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.गौशाला रोड तेलिया पोखर चौक पर स्थित नवयुवक दूर्गा पूजा समिति में भी भव्य पंडाल और गेट निर्माण युद्ध स्तर पर चल रही है.पूजा समितियों के द्वारा हर वर्ष बच्चों को आकर्षित करने के लिये कुछ न कुछ विशेष तैयारियां की जाती है.जिससे समिति का मेला काफी लोकप्रियता हासिल होती है. शहर के कई पूजा समितियों में मूर्तिकार द्वारा माता दूर्गा की प्रतिमा की कलात्मक प्रतिमा भी बनायी जाती है.पंडाल और मार्ग को आकर्षक और भव्य लुक में एलइडी लाइट और टयूब लाइट का उपयोग कर सजाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है.कचहरी रोड बड़ी पोखर स्थित जयंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी ट्रैफिक चौक पर भव्य तोरणद्वार बनाया गया है. वही लोहिया नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी लोहिया नगर रेलवे गुमटी के पास आकर्षक और भव्य तोरणद्वार बनाया गया है.जो मेले में काफी आकर्षक लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है