Begusarai News : संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के माध्यम से एट-रिस्क-पॉपुलेशन को मिलेंगी सहायता सेवाएं

Begusarai News : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तकनीकी विशेषज्ञ-मूल्यांकन प्रेम कुमार, सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार पाण्डेय एवं सलाहकार दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ संपूर्ण सुरक्षा केंद्र सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:58 PM

बेगूसराय. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तकनीकी विशेषज्ञ-मूल्यांकन प्रेम कुमार, सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार पाण्डेय एवं सलाहकार दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ संपूर्ण सुरक्षा केंद्र सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के कर्मियों द्वारा किया जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित एसएसके का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण था. इस दौरान केंद्र के आइसीटीसी परामर्शी संतोष कुमार संत, राहुल कुमार समेत अन्य परामर्शी उपस्थित थे.

एड्स के प्रति सुरक्षा व रणनीति पर हुई चर्चा

निरीक्षण के दौरान संपूर्ण सुरक्षा केंद्र एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने एचआइवी और एसटीआई के लिए एट-रिस्क-पॉपुलेशन मानी जाने वाली आबादी तक पहुंचने के लिए संपूर्ण सुरक्षा रणनीति विकसित की है. इसके अंतर्गत लक्षित हस्तक्षेप एवं एट-रिस्क-पॉपुलेशन द्वारा कवर नहीं किए जाने वाले को भी संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील माना हैं. जिसे संपूर्ण सुरक्षा रणनीति के अंतर्गत जोखिमपूर्ण व्यवहार वाले एवं एचआईवी निगेटिव व्यक्तियों के साथ काम करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण स्थापित किए हैं. जिसमें उच्च जोखिमपूर्ण व्यवहार वाले समूह उनके पति, पत्नी, साथी, वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म वाले समूह, सामान्य आबादी की पहचान कर उनको सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के माध्यम से आवश्यक सेवाएं प्रदान किया जाना है.

सिविल सर्जन के साथ बनायी गयी रणनीति

वहीं निरीक्षण के बाद टीम ने सिविल सर्जन के साथ बैठक कर रणनीति तैयारी की. राज्य में संपूर्ण सुरक्षा रणनीति के अंतर्गत गया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, पुर्णिया, रोहतास, सिवान, बेगुसराय, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चम्पारण, खगड़िया, नालंदा, समस्तीपुर, सारण, सुपौल एवं वैशाली जिला में कुल 18 संपूर्ण सुरक्षा केंद्र के माध्यम से एट-रिस्क-पॉपुलेशन को अपना स्वास्थ्य बनाए रखने और एचआइवी को रोकने में मदद करने के उद्देश्य से निवारक, व्यापक सेवाएं और सहायता सेवाओं का पैकेज प्रदान किया जा रहा है. सिविल सर्जन के साथ बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version