Begusarai News: जेल में कैदियों के बीच घमासान, अस्पताल में मौत की अफवाह के बाद हंगामा, सिपाही की पिटाई

बेगूसराय में जेल के अंदर शनिवार को कैदियों के बीच घमासान मच गया. जिसके बाद एक कैदी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं अस्पताल में मौत की अफवाह के बाद कैदियों ने जमकर बवाल काटा और सिपाही की पिटाइ भी कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2021 8:44 PM

बेगूसराय. मंडल कारा बेगूसराय में शनिवार की सुबह बाथरूम जाने को लेकर उपजे विवाद में बंदियों के बीच मारपीट में हो गयी. इसमें वार्ड नंबर 14 के बंदी रामविक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में घायल बंदी को इलाज के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था.

इसी बीच किसी ने घायल बंदी के इलाज के दौरान मौत की अफवाह उड़ा दी. इसको लेकर बंदियों के बीच आक्रोश फूटा पड़ा. इसके बाद बंदियों ने जेल अस्पताल पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की. इससे जेल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. तोड़फोड़ के कारण बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. तोड़फोड़ के दौरान बंदियों को समझाने का प्रयास कर रहे दो सिपाहियों की भी जमकर पिटाई कर दी गयी. इससे दोनों सिपाही घायल हो गये.

घायल सिपाहियों में ओमप्रकाश कुमार व कुंदन कुमार शामिल हैं. दोनों सिपाहियों का कारा अस्पताल में इलाज चल रहा है. बंदियों का उग्र रूप देख कर भारी संख्या पुलिस-जवानों को बुलाया गया.

Also Read: बिहार उपचुनाव: लालू परिवार में बगावत के सुर तेज, कांग्रेस उम्मीदवार का साथ देंगे तेज प्रताप , किया ऐलान

जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जेल के अंदर मारपीट करने व सरकारी संपत्तियों के नुकसान करने के आरोप में 20 बंदियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version