14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच के लिए बहियार में गयी महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर गला रेता

पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद छौड़ाही थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगा पाना मुश्किल हो रहा है. खासकर महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, छेड़खानी, मारपीट,हत्या प्रयास एवं जानलेवा हमले होना हर एक दिन के बाद कहीं न कही घटित होते रहता है.

छौड़ाही. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद छौड़ाही थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगा पाना मुश्किल हो रहा है. खासकर महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, छेड़खानी, मारपीट,हत्या प्रयास एवं जानलेवा हमले होना हर एक दिन के बाद कहीं न कही घटित होते रहता है. ऐसे अपराध को लेकर हाल के दिनों में छौड़ाही क्षेत्र सुर्खियों में है. इस क्रम में शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत बरदाहा मुसहरी गांव में शौच के लिए घर से थोड़ी ही दूरी पर बहियार में निकली एक महादलित महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया और विरोध करने पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का प्रयास किया गया. शनिवार रात घटित घटना में बदमाशों के जानलेवा हमले में घायल महादलित महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,और पुलिस महकमों में भी हड़कंप मच गया. घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला के पति का कहना है कि शनिवार देर रात उनकी पत्नी घर से बाहर निकल शौच करने गयी. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर कई बार मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन अगल-बगल खोजबीन की, तो बगल के गाछी से कराहने की आवाज आयी. पीड़ित महिला के पति का कहना है कि दौड़कर वहां पहुंचे, तो देखा की सांवत पंचायत का छौड़ाही गांव निवासी अमरनाथ महतो उनकी पत्नी का गला धारदार हथियार से रेत रहा था. फिर उसने पेट पर भी धारदार हथियार से वार कर अपने साथियों के साथ उन्हें धमकी देते हुये भाग निकला. महादलित महिला के परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि घर से निकलते ही दबंग बदमाशों ने दुष्कर्म एवं जान से मारने की नीयत से उनकी पत्नी का अपहरण कर यह घटना की है. उनका कहना है कि अपराधी जब उनकी पत्नी का गला रेत रहे थे, तो वह जोर-जोर से बचाने हेतु ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीण घर से निकले भी, लेकिन दबंग अपराधी को देख कोई बचाने नहीं आया. पति के मुताबिक जब पत्नी के गला एवं पेट से धड़ाधड़ खून निकल रहा था, तो अस्पताल ले जाने हेतु ग्रामीणों के पैर हाथ पकड़े, लेकिन कोई नहीं आया तो अपने नाबालिग बच्चों के सहयोग से किसी तरह उठाकर सीएचसी छौड़ाही ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जख्मी महिला के पति के मुताबिक वह थानाध्यक्ष से 500 रुपये मांग कर बेगूसराय पहुंच सदर अस्पताल में पत्नी का इलाज करा रहा है. उसका कहना है कि वह अनुसूचित जाति मुसहर समुदाय के है और वह परिवार के भरण पोषण के लिये बाहर रहते हैं. इसका फायदा उठाकर आरोपी बदमाश अमरनाथ महतो कई बार उनकी पत्नी की पिटाई कर चुके हैं. घटना को लेकर एसपी बेगूसराय के निर्देश पर रविवार को एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. साथ ही टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य भी एकत्रित किया है. वहीं घटनास्थल की स्थिति और वहां बिखरे पड़े कपड़ो को भी काफी गंभीरता से पड़ताल किया है. इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बेगूसराय के एसपी मनीष का कहना है कि पूछताछ में शौच को निकली महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने, विरोध करने पर धारदार हथियार से वार कर महिला को घायल कर देने की बात सामने आ रही है. अपराधियों के पहचान हेतु कार्रवाई हो रही है. एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने हेतु लगाया गया है. किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. मामले में विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें