परिहारा के मुखिया और पंचायत सचिव पर लगे आरोपों की अधिकारियों ने की जांच
कार्रवाई करने की मांग पर मामले में तीन सदस्यीय अधिकारियों ने जांच की है जिसमें जांच के क्रम में गलत तरीके से कम दाम के सामग्री को अधिक दामों में खरीदारी करने की बात कही गयी है.
बखरी. बखरी प्रखंड के परिहारा मुखिया व पंचायत सचिव पर सरकारी राशि के घोटाले का आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्यों ने बीडीओ तथा जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने एसडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग पर मामले में तीन सदस्यीय अधिकारियों ने जांच की है जिसमें जांच के क्रम में गलत तरीके से कम दाम के सामग्री को अधिक दामों में खरीदारी करने की बात कही गयी है. सात अगस्त को उक्त तीनों जांच अधिकारियों ने परिहारा पंचायत की योजनाओं की संयुक्त रूप से जांच की है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमार सोनू, बीसीओ मेराज आलम, तकनीकी सहायक रामवरण यादव ने बीडीओ महेशचंद्र को सौंपी जांच रिपोर्ट में खुलासा किया है, जिसमें योजना संख्या एक वर्ष 24-25 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकुआ तथा योजना संख्या दो वर्ष 24-25 मध्य विद्यालय परिहारा में आरओ वाटर मशीन अधिस्थापन कार्य किया गया था, जो 15वीं वित्त आयोग से खरीदारी की गयी थी. उक्त आरओ मशीन की योजना संख्या एक में प्राक्कलित राशि 531000 में से 517500 तथा योजना संख्या दो में 5 29300 में से 515843 रुपये का भुगतान किया गया, जहां योजना के अभिलेख से जांच के क्रम में पता चला कि आरओ मशीन का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से एल-1 में शामिल आनंद इंटरप्राइजेज के वेंडर को भुगतान किया गया है. इसके बाद पंचायत सचिव राजकुमार मंडल द्वारा आनंद इंटरप्राइजेज को पत्र भेजकर जेम पोर्टल के अनुरूप आरओ मशीन के गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर उसे वापस कर राशि को वापस करा लिया है. इसके फलस्वरूप उक्त राशि रिकवर कर सरकारी खाता में भेज देने की बात कही गयी है. बताते चलें कि बीते दिनों परिहारा पंचायत के 10 से अधिक वार्ड सदस्यों ने सरकारी राशि का दुरुपयोग कर आरओ मशीन लगाये जाने का आवेदन बीडीओ को दिया था. आवेदन में रामप्रवेश पोद्दार, पवन कुमार, अशोक साह, बबिता देवी, कंचन कुमारी, निक्की देवी, सीता देवी, प्रियंका देवी, गोलू कुमारी सहित 10 वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षर कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी. मालूम हो कि उक्त मामले में स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने एसडीएम सन्नी कुमार सौरव से मिलकर आवेदन दिया था, जिसमें मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से आरओ मशीन सेनेटरी, वेडिंग मशीन, छठ घाट एवं जिम सामग्री का क्रय काफी घटिया स्तर का किये जाने का आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है