बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑटोमेटेड सूचना प्रणाली शुरू, अब चार घंटे पहले से मिलेगी ट्रेन की पूरी जानकारी

Automated Passenger Information System Begusarai: भारतीय रेलवे ने बेगूसराय स्टेशन पर ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) लांच किया, जिससे यात्रियों को ट्रेन के आगमन, प्रस्थान और प्लेटफॉर्म की जानकारी आसानी से मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:50 PM

Automated Passenger Information System Begusarai: भारतीय रेल यात्रियों के प्रति इतनी सजग है कि रोज नई-नई सुविधाओं का इजात कर रही है, ताकि इस जानकारियों से यात्रियों की यात्रा सुखद व तय समय मे हो सकें. इसी के तहत भारतीय रेल ने अब एक और नई तकनीक को अपनी व्यवस्थाओं में शामिल किया है. अब जल्द ही बेगूसराय रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआईएस ) के माध्यम से ट्रेनों की जानकारी यात्रा से चार घंटे पूर्व से मिलती रहेगी.

Also read: Ancient languages : दुनिया की 5 सबसे प्राचीन भाषाएं

इस नई सुविधा के तहत् सीम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगाया जाएगा, जो क्रिस के सर्वर से रेल परिचालन से संबंधित संपूर्ण डाटा प्राप्त करेगा. इसके चालू हो जाने के बाद चार घंटे पूर्व से ही ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त सूचनाएं स्क्रीन पर निरंतर स्वतः प्रदर्शित होती रहेंगी. इनमें ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान समय, रनिंग स्टेटस के साथ-साथ कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी ये सभी सूचनाएं यात्री प्लेटफार्म पर लगे स्क्रीन पर देख पाएंगे.

Automated Passenger Information System Begusarai : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने की सुविधाओं की लांचिंग

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के द्वारा हाजीपुर मुख्यालय के सभाकक्ष में ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) की लांचिंग की गयी. इस सिस्टम द्वारा स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी एकीकृत रूप से उपलब्ध करायी जा सकेगी जो यात्रियों के लिए काफी लाभदायक होगा. प्रारंभिक चरण में पूर्व मध्य रेल के बेगूसराय समेत छोटे-बड़े लगभग 500 स्टेशनों को बहुत ही कम लागत पर ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा.

Also read : दुष्यंत कुमार की 5 कविताएं, जिनमें किया गया है समाज का अद्वितीय चित्रण

Automated Passenger Information System Begusarai: ट्रेन के प्लेटफाॅर्म बदलाव के समय भी मिलेंगी सूचनाएं

ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम के जरिये अगर किसी तकनीकी कारणवश प्लेटफार्म में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो इसकी भी सूचना प्रदान की जाएगी. इसके द्वारा इंजन के बाद ट्रेन के कोच का क्रम भी देखा जा सकता है. इससे यात्रियों को अपने-अपने कोच का सही क्रम पता लग पाएगा. जिससे ट्रेन में चढ़ने में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version