बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूकता

एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ सौरभ मलिक के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:45 PM

बेगूसराय.

एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ सौरभ मलिक के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीकों को उन्होंने विस्तारपूर्वक ढंग से बताते हुए कहा कि किसी के साथ अपना पिन, पासवर्ड, ओटीपी या कोई भी कार्ड विवरण शेयर न करें. अज्ञात स्रोतों से मिलने वाले लिंक नहीं खोलें और ना ही डाउनलोड करें. स्क्रिन शेयरिंग या रिमोट एक्सेस का अनुरोध नहीं करें. अपना पासवर्ड मजबूत बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें. सार्वजनिक जगहों के वाई-फाई नेटवर्क पर लेन-देन नहीं करें. आज सबसे ज्यादा साइबर अपराधी वीडियो कॉल करके अपने आप को इडी,सीबीआई, पुलिस, कस्टम के अधिकारी बताते हुए तरह-तरह से फ्रॉड कर रहे हैं. यह डिजिटल अरेस्ट के नाम से तेजी से प्रचलित हो रहा है. इसके माध्यम से लोगों को डरा, धमका कर उससे विभिन्न जानकारियां ले लेते हैं एवं उनके मेहनत से कमाई गाढ़ी रकम को ले लेते लेते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि इस तरह से कभी कोई भी अधिकारी वीडियो कॉल नहीं करते हैं. जैसे ही इस तरह से कॉल आए तो आप सतर्क हो जाएं और फोन रिसीव नहीं करें. अगर लगता है कोई संदिग्ध नंबर है तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके शिकायत करनी चाहिए. यह नंबर ऑल इंडिया साइबर फ्रॉड पोर्टल का है. कार्यक्रम के अंत में छात्र एवं छात्राओं को जो जानकारी दी गयी थी उससे संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसके विजेता छात्र-छात्राओं में पुरस्कार वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ रवींद्र कुमार मुरारी, प्रो मिथुन कुमार, प्रो राहुल शर्मा, डॉ जनकनंदिनी, प्रो सुष्मिता कुमारी, डॉ बबली कुमारी मौजूद थे. स्वाधार फिनक्सेस के जिला प्रभारी रोहित कुमार सिंह, सीएफएल इंचार्ज नितिन कुमार, ट्रेनर रंजीत, प्रकाश भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version