18 से 31 जुलाई तक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड
आयुष्मान भारत कार्डबेगूसराय. गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये आयुष्मान भारत कार्ड वरदान के रूप में साबित हो रहा है. इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को प्रतिवर्ष इलाज के लिये पांच लाख रुपया मुहैया कराया जाता है.
बेगूसराय. गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये आयुष्मान भारत कार्ड वरदान के रूप में साबित हो रहा है. इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को प्रतिवर्ष इलाज के लिये पांच लाख रुपया मुहैया कराया जाता है. आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र राशनकार्ड धारियों के लिये 18 जुलाई से विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 31 जुलाई तक चलाया जायेगा. इस संबंध में आयुष्मान भारत के जिला समन्यवयक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के जितने भी जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं, वहां पर 18 से 31 जुलाई के बीच कैंप का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने अपील किया कि सभी राशनकार्ड धारी पारिवारिक पहचान के लिये राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर पहुँच कर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. पांच लाख 60 हजार से अधिक परिवारों का है लक्ष्य
आयुष्मान भारत कार्ड के लिये 05 लाख 60 हजार 538 परिवारों में 26 लाख 38 हजार 08 सदस्यों का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें से 04 लाख 27 हजार 118 परिवारों में 08 लाख 90 हजार 460 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह कैम्प जिले के बछवाड़ा,बखरी, बलिया, बरौनी, भगवानपुर, वीरपुर, चेरियाबरियारपुर, छौड़ाही, डंडारी, गढ़पुरा, खोदावंदपुर, मंसूरचक, मटिहानी, नावकोठी, साहेबपुरकमाल, शाम्हो, तेघड़ा एवं बेगूसराय प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर निशुल्क बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है