अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे बछवाड़ा उपप्रमुख, समर्थकों में खुशी
बछवाड़ा के निर्वतमान उप प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार को एक बार फिर निर्विरोध उप प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया
बछवाड़ा. प्रखंड उप प्रमुख बछवाड़ा का चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुमंडल कार्यालय परिसर के अटल कलाम भवन के सभागार में शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ. बछवाड़ा के निर्वतमान उप प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार को एक बार फिर निर्विरोध उप प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया. सोमवार को उप प्रमुख चुनाव को लेकर बछवाड़ा प्रखंड के सभी चौबीस पंचायत समिति सदस्यो में से बाईस पंचायत समिति सदस्य अनुमंडल कार्यालय के अटल कलाम भवन पहुंचे. जहां चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय के अटल कलाम भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड उप प्रमुख पद के लिए चुनाव शुरु कराया गया.अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड उप प्रमुख पद के चुनाव मैदान में निर्वतमान उप प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा नामांकन कराया गया, नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में रानी दो पंचायत के पंसस अमरकांत कुमार व समर्थक के रूप में कादराबाद पंसस सदस्य हरेन्द्र साह ने किया. समय समाप्ति तक कोई भी सदस्य विरोध में उप प्रमुख पद के लिए नामांकन नहीं कराया. जिसके बाद निर्वतमान उप प्रमुख को बछवाड़ा उप प्रमुख पद के लिए निर्विरोध घोषित कर दिया गया. बताते चलें कि बछवाड़ा उप प्रमुख के खिलाफ विगत 29 फरवरी को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए चर्चा के दौरान अविश्वास के पक्ष में तेरह पंसस अपना मतदान किया. जिसके बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने अविश्वास पारित करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया. वही प्रखंड उप प्रमुख घर्मेन्द्र कुमार को निर्विरोध घोषित किए जाने के उपरांत समर्थकों में खुशी की लहड़ दौड़ गयी. समर्थकों ने एक दुसरे को माला पहनाकर व गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. मौके पर समाजसेवी संदीप चौधरी,प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता,पंसस सिकन्दर कुमार,ओम प्रकाश,कमल पासवान,अरुण कुमार मित्र,पूजा कुमारी,हीना प्रवीण,सरस्वती देवी,राधा देवी समेत अन्य पंसस सदस्य मौजूद थे.