18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमा समाप्त होने के बाद भी नहीं बना बगरहा विषहर स्थान पुल

एनएच 28 बगरहा डीह से आलापुर, पासोपुर, बसही जाने वाली पथ में धीमी गति से चल रहे पुल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रहा है.

भगवानपुर. एनएच 28 बगरहा डीह से आलापुर, पासोपुर, बसही जाने वाली पथ में धीमी गति से चल रहे पुल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रहा है. विदित हो कि इस पथ में राज्य योजना अंतर्गत सबम्मरसीबल आरसीसी पुल बगरहा से विषहर स्थान नाम से 156.06 लाख रुपये की लागत से 19 मार्च 2021 को ही संवेदक वैभव कुमार, जिनेदपुर, रजौड़ा, बेगूसराय के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, कार्यस्थल पर लगे हुए शिलापट्ट के अनुसार उक्त निर्माण कार्य की समाप्ति के समय मार्च 2022 बताया जा रहा है. इस पुल निर्माण कार्य के समाप्ति समय दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी पुल निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक के द्वारा जब मर्जी होता है थोड़ा बहुत काम करके छोड़ दिया जाता है. जबकि पुल निर्माण कार्य के समाप्ति समय के बाद पांच वर्षों तक इस पुल की देखभाल संवेदक को करना है, जिसमें बिना पुल बनाये ही देखभाल की अवधि में दो वर्ष बीत गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल निर्माण कार्य में घटिया किस्म की गिट्टी सहित अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही निर्माणाधीन पुल के पाया में सटा कर मिट्टी खनन करके पुल के पहुंच पथ बनाने में इसी मिट्टी का उपयोग किया गया है, जिससे पुल निर्माण होने से पहले ही पुल के बीच का हिस्सा धंस गया है. जिससे संवेदक व विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रहा है. इस पुल निर्माण कार्य में घटिया किस्म के गिट्टी सहित अन्य सामग्री के उपयोग करने से ग्रामीणों में संवेदक व संबंधित पदाधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है. बताते चलें कि उक्त पथ के माध्यम से तेघड़ा व भगवानपुर प्रखंड के हजारों लोगों का आवागमन बरौनी बाजार के लिए प्रतिदिन होता है. खासकर दामोदरपुर व धनकौल पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अपने दैनिक कार्यों के लिए आवागमन करने के लिए यह मुख्य सड़क है. लोगों का कहना है कि जब यह पुल निर्माण कार्य के दौरान ही धंस गई है तो आगे इस पुल पर चलना किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करने जैसा है. इसको लेकर भाकपा नेता अशोक राय, कांग्रेस नेता रवि रंजन, दामोदरपुर मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, पंसस हरिओम शर्मा, पूर्व जीप सदस्य पंकज पासवान, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार, दामोदरपुर निवासी गौतम कुमार, विजय चौधरी, आदि ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि धीमी गति से चल रहे पुल निर्माण कार्य का जांच करवाते हुए जल्द से जल्द अधर में लटके हुए पुल को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपन्न कराया जाए, जिससे भविष्य में इस पुल में को अप्रिय घटना न घटित हो. साथ ही सरकारी राशि का भी सदुपयोग हो सके.

इधर बछवाड़ा विधायक सह मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत सुनते ही आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने वाले संवेदक व संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध करवाई की जाएगी. उन्होंने उक्त पुल को लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य होने की आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें