बखरी. बेंगलौर के सिलघट्टा में सीमेंट लदा ट्रक के पलटने से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसकी पहचान बखरी के सांखू निवासी बिंदेश्वरी महतो के 20 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में की गयी है. घटना बीते 19 अगस्त की बात कही जा रही है. वहीं सांखू गांव के ही एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.जहां बेंगलौर के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इधर शनिवार को मृतक मजदूर सनोज के शव गांव आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.मृतक की पत्नी सरोजनी देवी,मां, पिता,भाई आदि के क्रुंद्र चीख पुकार से पूरा गांव में मातम छा गई है.इस बाबत मृतक के बड़ा भाई संजय महतों ने बताया कि बेंगलौर स्थित डालमिया कंपनी के सीमेंट फैक्ट्री में बतौर मजदूरी करता था. बीते रक्षा बंधन के दिन सनोज और गांव के ही एक अन्य मजदूर अरुण सदा ट्रक पर सीमेंट लोडकर चिंतामणि उसे उतारने जा रहा था. इसी दरम्यान ट्रक जैसे ही सिलघट्टा के पास पहुंची तो वाहन का चक्का आवाज कर पलट गयी. जिससे सीमेंट के साथ बैठे उक्त दोनों के ऊपर ही गिर पड़ा.जिसमें दबकर सनोज की मौत हो गयी. वही अरुण का इलाज किया जा रहा है.मालूम हो कि मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा और कमाऊपुत्र था.वही मृतक को तीन लड़का है.इधर शव के आते ही भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, रामशंकर पासवान, पूर्व प्रमुख तुलसी तांती आदि ने पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधाते हुए घटना पर क्षोभ प्रकट किया. वही जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने अपने स्तर से तीन हजार रूपए की सहायता प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है