Begusarai News : फुलवड़िया में प्राइवेट बैंककर्मी से 3.70 लाख रुपये की लूट

Begusarai News : फुलवड़िया थाना क्षेत्र नगर परिषद बरौनी में शुक्रवार को बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के कर्मियों से हथियार के बल पर दिनदहाड़े लगभग 3 लाख 70 हजार रुपया लूट की घटना को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:17 PM
an image

बरौनी. फुलवड़िया थाना क्षेत्र नगर परिषद बरौनी में शुक्रवार को बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के कर्मियों से हथियार के बल पर दिनदहाड़े लगभग 3 लाख 70 हजार रुपया लूट की घटना को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना को अंजाम देकर बैखौफ अपराधी आराम से चलते बने. घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित अजमत कॉलोनी की है. घटनास्थल पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं. और घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसी फुटेज खंगाल रही है. घटना शुक्रवार 13 सितम्बर संध्या लगभग साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है. जानकारों के मुताबिक दरगाह रोड अजमत नगर कॉलोनी में स्थित भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड प्राइवेट बैंक के तीन कर्मी रोहित कुमार, नीतीश कुमार एवं नीलेश कुमार दो बाइक पर सवार होकर रूपया लेकर जैसे ही बैंक जाने के लिए गली से निकल कर मुख्य सड़क पर पहुंचे. वैसे ही पूर्व से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मी को हथियार का खौफ दिखाकर रूपया से बैग लूट कर फरार हो गये. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version