बेगूसराय में बैंक लूट, 20 लाख से अधिक राशि लेकर भागे लुटेरे
बेगूसराय में बैंक लूट की सूचना है. पुलिस के अनुसार बैंक से करीब 20 लाख की राशि लूटी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बेगूसराय. बेगूसराय में बैंक लूट की बड़ी वारदात सामने आ रही है. यहां बेखौफ बदमाशों में दिनदहाड़े बैंक में घूसकर लूटपाट की है. बदमाशों ने 20 लाख रूपए की लूट की है. घटना नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक की है. सूचना के अनुसार हर दिन की तरह बैंक खुलने के बाद कामकाज चल रहा था. इसी दौरान पांच बदमाश बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों और बैंक में मौजूद ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया. इसके बाद बैंक में लूटपाट करने लगे. करीब 20 लाख रुपए लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी खंगार रही पुलिस
हरहर महादेव चौक पर स्थिति एचडीएफसी बैंक के बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद चार से पांच की संख्या में बदमाश हथियार के साथ पहुंचे थे. बदमाशों के पास हथियार था. गन पॉइंट पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. एसपी मनीष कुमार भी पहुंचे हैं. चार बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की बात भी सामने आ रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची
बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एचडीएफसी बैंक से बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिए. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि 20 लाख की लूट की बात सामने आई है. पांच अपराधी बैंक में घुसे थे और लूटपाट कर सभी भाग निकले.