नावकोठी. दुर्गा पूजा समिति वृंदावन के संयोजकत्व में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बरौनी डेयरी के चेयरमैन विजय शंकर सिंह, डफरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम, मंझौल चार पंचायत के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.इसमें बालक वर्ग में स्थानीय कबड्डी टीम इनैया, वृंदावन, पहसारा, सिउड़ी, कोरिया, वीरपुर, हेमरा के अतिरिक्त बरौनी की कबड्डी टीम के खिलाड़ी तथा बालिका वर्ग के बीहट तथा मलहीपुर की कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने अपने दमखम का अच्छा प्रदर्शन किया. बालक वर्ग के कबड्डी टीम बरौनी तथा वृंदावन सभी को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंची.इस रोमांचक मुकाबले में बरौनी की कबड्डी टीम ने वृंदावन की कबड्डी टीम को 24-11 अंकों के अंतर से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला अपने टीम के नाम कर लिया.वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबला में बीहट की कबड्डी टीम ने मलहीपुर की टीम को 55-35 से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला में जीत दर्ज की.विजेता तथा उपविजेता टीम के कप्तान बरौनी के प्रिंस तथा वृंदावन के ऋषभ तथा बीहट टीम के कप्तान काजल एवं आयुषि को अतिथियों ने संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान कर हौसला आफजाई किया.स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम ने कहा कि सभी टीमों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा.हमें जीत पर इतराना नहीं चाहिए तथा हार से हताश होना.हार हमें सतत प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा देती है. उन्होंने कबड्डी कोट, दंगल अखाड़ा निर्माण तथा इन स्थलों पर जीम लगाने की घोषणा की ताकि क्षेत्र निवासी निरंतर अपना अभ्यास जारी रख सकें. इस प्रतियोगिता में सत्यम कुमार, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार रेफरी की भूमिका में खेल के प्रत्येक बारिकी को देख कर निष्पक्ष निर्णय लिया.इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अभिषेक कुमार, बीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अध्यक्ष कर्मवीर सिंह तथा पूजा समिति के अन्य सदस्य काफी सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है