बछवाड़ा सब्जी उत्पादन सहकारी समिति के अध्यक्ष चुने गये बासुकी, सचिव नीतीश
प्रखंड कार्यालय परिसर में बछवाड़ा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादन सहकारी समिति चुनाव को लेकर मतदान मंगलवार को गहमागहमी के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
बछवाड़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में बछवाड़ा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादन सहकारी समिति चुनाव को लेकर मतदान मंगलवार को गहमागहमी के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ दिन भर लगी रही. चुनाव में कुल 29 मतदाता थे. मतदान के दौरान 28 मतदाताओ ने मतदान का प्रयोग किया. मतदान सुबह सात बजे से शरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ. मतदान के उपरांत मतगणना की गिनती शाम पांच बजे से शुरू हुई. मतगणना के दौरान बासुकी शर्मा को अध्यक्ष व सचिव पद के लिए नीतीश कुमार राय को विजयी घोषित किया गया. मामले को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादन सहकारी समिति में कुल 12 पदों पर चुनाव होना था. जिसमें अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष के अलावा पांच अनारक्षित पुरूष व चार अनारक्षित महिला के लिए चुनाव होना था. जिसमें एक उपाध्यक्ष, पांच अनारक्षित पुरुष व चार अनारक्षित महिला पद पर निर्विरोध घोषित हो गए थे. अध्यक्ष व सचिव पद पर दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसका चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव के उपरांत मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में खड़े बसुकी शर्मा को 18 मत प्राप्त हुए जबकि अरुण कुमार सिंह को मात्र दस मत प्राप्त हुए. जिसके बाद बासुकी शर्मा को 8 मतों से विजय घोषित किया गया. वही सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में खड़े नीतीश कुमार राय को 21 मत प्राप्त हुए. जबकि हरिनंदन यादव को मात्र सात मत ही प्राप्त हुए. सचिव पद के लिए नीतीश कुमार राय को 14 मतों से विजयी घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है