29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai : जीजा ने की शादीशुदा साली की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Begusarai: बिहार में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. होली के इस माहौल में भी खून खराबा की सूचना आ रही है. बेगूसराय में जीजा ने किसी बात पर नाराज होकर साली की गोली मार कर हत्या कर दी.

बेगूसराय. समाज में लोगों के अंदर सहनशक्ति कम होती जा रही है. अंदर का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि छोटी-छाटी बातों पर हत्या जैसी वारदात हो जाती है. ताजा मामला Begusarai जिले का है. यहां एक जीजा ने अपनी शादीशुदा साली की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है. आरोपित को गांववालों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

गांव के लोगों ने किया पुलिस के हवाले

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिंदटोली गांव में यह वारदात हुई है. बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा का रहने वाला जीजा गोलू कुमार अपने एक सहयोगी के साथ रविवार की सुबह अपने ससुराल पहुंचा और अपनी शादीशुदा साली निशा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद वह अपने सहयोगी के साथ फरार हो रहा था, लेकिन गांव के लोगों ने खदेड़ कर मकेई खेत से उसे पकड़ लिया. उसके पास से हत्या में उपयोग हुए हथियार और कारतूस बरामद हुए है. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

बताया जाता है कि, निशा कुमारी की शादी 6 साल पूर्व मुंगेर जिले के रहने वाले राकेश कुमार के साथ की गई थी. निशा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. हालांकि हत्या किस वजह से की गई है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि आरोपी जीजा शराब के नशे में था और सुबह ही ससुराल आया था. होली से ठीक पहले घर आये दामाद के लिए खाना बनाया जा रहा था. निशा रसोई में खाना बना रही थी, इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और गोलू ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

गांव में है तरह तरह की चर्चा

उधर, गांव में इस वारदात के बाद तरह तरह की चर्चा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गांव में चर्चा तेज है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग है. इस संबंध में चकिया थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभु नारायण ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. बताया गया कि बहनोई के द्वारा ही उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वही इस मामले में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलीस जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें