Begusarai News : बेगूसराय क्रिकेट क्लब बना सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन
Begusarai News : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित गांधी स्टेडियम में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच बेगूसराय क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
बेगूसराय. जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित गांधी स्टेडियम में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच बेगूसराय क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. दिनकर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम ने 35 ओवर में 163 रन पर पूरी टीम सिमट गयी. दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक शिवम राज ने 37 और पुष्पम में 29 रन बनाये. जबकि बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से राजमल और हर्ष वर्मा ने 3-3 विकेट प्राप्त किया.
केंद्रीय मंत्री ने विजेता टीम को ट्रॉफी किया प्रदान
जवाब में उत्तरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम में निर्धारित 40 ओवर के मैच में 22 ओवर में दो विकेट होकर निर्धारित लक्ष्य 167 रन को पार कर लिया. बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से लेखा उल्लाह ने 62 और कप्तान जयंत गौतम में 42 रन बनाये. इसके उपरांत बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने दिनकर क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से पराजित कर बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन बनीं. इस मैच के मुख्य अतिथि बेगूसराय के सांसद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, विधायक राजकुमार सिंह, महापौर पिंकी देवी ने सभी संयुक्त रूप से खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.दिनकर क्रिकेट क्लब के राम विनीत शरण बने मैन ऑफ द सीरीज
आगत अतिथियों का स्वागत बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, निराला कुमार, विवेक कुमार, मुकेश कुमार पप्पू, मो शाहिद अख्तर ने स्वागत किया. इस मैच के मुख्य अंपायर अबू बकर और विश्वजीत थे. उद्घोषक के रूप में मो जावेद और शिवम कुमार थे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि काफी तेजी से बेगूसराय में क्रिकेट आगे बढ़ रहा है बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन लगातार प्रयासरत है और खास करके बेगूसराय के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी को जिला स्तर पर मौका दे रही है यह बहुत बड़ी बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है