बीहट. बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित ग्रुप-जी के अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बेगूसराय और लखीसराय के बीच मुकाबला खेला गया. बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 50 ओवर के मैच में बेगूसराय ने सात विकेट खोकर शानदार 368 रनों का स्कोर खड़ा किया. आदित्य सोनी ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाया. पृथ्वी राज ने 74 रन और गुलशन ने 72 महत्वपूर्ण रन अपनी टीम के खाते में जोड़े. जबकि लखीसराय की ओर से प्रणय प्रसाद को दो और रवि बिनोद को एक विकेट मिला. जीत का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी लखीसराय की टीम पूरे ओवर खेलकर सात विकेट खोकर कर 295 रन ही बना सकी. लखीसराय की ओर से बाबुल आर्या ने नाबाद 115 रन की पारी खेली और अनुराग ने 50 रन बनाया. बेगूसराय की ओर से कृष्णा और विशाल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये.बेगूसराय ने 73 रनों के अंतर से मैच जीत लिया.अंपायर के रूप में सनी कुमार और रवि कुमार और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे.मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के आदित्य सोनी को आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार,बेगूसराय के वरिष्ठ खिलाड़ी सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि 28 तारीख का मुकाबला जमुई और भागलपुर के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है