Begusarai News : क्रिकेट मुकाबले में बेगूसराय ने 10 विकेट से मुंगेर को हराया
Begusarai News : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 - 25 के सातवें दिन मैच खेला गया.
बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 के सातवें दिन मुंगेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनायी. निहाल ने 51 गेंद में 81 रनों की शानदार पारी खेली. लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया. बेगूसराय की ओर से कप्तान लेखा उल्ला ने 79 और उपकप्तान जयंत गौतम ने 69 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से दोनों ही सलामी बल्लेबाज को भूमि सुधार उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप सर के हाथों दिया गया. उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे. टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है.
औरंगाबाद ने कैमूर को हराया
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद ने छह विकेट खोकर 163 रन बनाया. पवन ने टीम के लिए 41 गेंद में 55 रन बनाये. वही रविशंकर ने 32 गेंद पर 41 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी कैमूर की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गयी. गोलू पांडे ने टीम के लिए सर्वाधिक 14 रन बनाया. औरंगाबाद की ओर से सौरव ने चार और बादल ने तीन विकेट लिये. जबकि पवन ने दो विकेट अपने नाम किया. पवन कुमार को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
मुजफ्फरपुर ने नालंदा को किया पराजित
तीसरा मैच मुजफ्फरपुर और नालंदा के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मुजफ्फरपुर की टीम ने 20 ओवर में 120/7 रन बनायी. मुजफ्फरपुर की ओर से कृष्ण मुरारी ने 36 और राजवीर ने 19 रन बनायी. नालंदा की ओर से प्रिंस ने तीन विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी नालंदा की टीम 19 ओवर में 99 पर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बबलू को दिया गया.हर्ष व लवकुश की अर्धशतकीय पारी से नवादा को मिली जीत
चौथा मैच गया और नवादा के बीच खेला गया. गया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रन बनायी. अभिषेक ने 37 और आकाश ने 36 रन बनाये. जबकि हर्ष को चार और सत्यम को तीन विकेट मिले. लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी नवादा की ने दो विकेट खोकर के 144 रन बना कर जीत दर्ज की. हर्ष ने 61 और लव कुश ने टीम के लिए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गया की ओर से अश्विनी एकमात्र सफलतम गेंदबाज रहे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष कुमार को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है