बेगूसराय प्रमंडल बनना समय की मांग – आलोक अग्रवाल

बेगूसराय को प्रमंडल बनाना समय की मांग है. प्रमंडल बन जाने से बेगूसराय समेत आस-पास के इलाके में विकास के द्वार खुल जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:16 PM
an image

बेगूसराय. बेगूसराय को प्रमंडल बनाना समय की मांग है. प्रमंडल बन जाने से बेगूसराय समेत आस-पास के इलाके में विकास के द्वार खुल जायेंगे.स्थानीय लोगों के कामकाज में भी सहुलियत होगी. उक्त बातें प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के द्वारा आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए बबेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर आला्रेक कुमार अग्रवाल ने कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए बेगूसराय के सभी संगठनों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करना होगा. परिचर्चा में बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. प्रमंडल बनाओ अभियान समिति संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा ने विषय प्रवेश कराते हुए अपनी बातों को रखा.परिचर्चा में पत्रकार स्मित पराग ने कहा कि बेगूसराय बिहार का आजादी के बाद प्रथम जिला है, जिसे जिसे आजादी के बाद ही प्रमंडल का दर्जा सरकार को देना चाहिए. इसके लिए जनसंपर्क अभियान हम लोग को तेज करना चाहिए. वहीं रूपेश कुमार ने कहा कि प्रमंडल अभियान के लिए सुंदर ड्राफ्टिंग का समाज और सरकार को मांग भेजना अच्छा रहेगा, विजय कुमार प्रसार भारती ने कहा कि बेगूसराय में जो भी जनप्रतिनिधि हैं उनसे मिलकर सरकार की समझ मांग उठाया जाए. मुख्यमंत्री से मिला जाए जनप्रतिनिधि तथा मीडिया के बीच पर चर्चा होना जरूरी है. प्रशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय निर्माण में मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा. राजीव कुमार ने कहा कि जन समर्थन लेना यह मजबूत का तरीका है. सौरभ कुमार ने आज तक ने कहा कि सभी राजनीतिक दल को साथ लेकर सर्वदलीय बैठक किया जाए, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार ने कहा कि आंदोलन कर इसे सड़क से संसद तक पहुंचाया जाए. धनंजय कुमार ने कहा कि सभी छात्र संगठन से मिलकर अभियान को जोड़ना चाहिए तथा प्रखंड, अनुमंडल कमेटी को मजबूत करना चाहिए. परिचर्चा प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल, नरेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार सिन्हा ,संजय कुमार, विवेक कुमार संयोयक् दिलीप कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version