बखरी. बीती रात भी रोज की तरह घाघरा गांव में लोग चैन से सो गये थे. दो दिनों से हो रही बरसात के कारण मौसम ने लोगों को ठंडक पहुचायी थी, लेकिन किसी को यह कहा पता था कि बीती रात गांव में जलजला आने वाला है. दरअसल प्रेम-प्रसंग के मामले में बेगूसराय जेल में बंद युवक द्वारा बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि, परिजन इसे साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं. मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी परमानंद तांती के 19 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है पड़ोसी गांव बदिया के एक युवती से रणवीर का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के गायब हो जाने पर उसके पिता ने बखरी थाना में रणवीर कुमार, उसकी मां वीणा देवी एवं पिता परमानंद तांती पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. इसी मामले में रणवीर एवं उसकी मां वीणा देवी 15 अगस्त से जेल में बंद थे, जहां बीती रात करीब नौ बजे शौचालय के पीछे रणवीर का फंदे से लटका शव बरामद किया गया. इसके बाद जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद रात करीब 01 बजे जब लाश घर पहुंचाया तो कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, मुखिया नंदकिशोर तांती, सरपंच रामचंद्र पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इधर, मृतक के पिता परमानंद तांती ने बताया कि जब हम बेटा से मिलने जेल गये थे, तो उसने कहा था कि युवती के पिता अनिल और चाचा महाराज द्वारा जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है. जेल में बंद एक कैदी ने भी उसे सतर्क रहने को कहा था. मृतक के पिता ने कहा कि इसी लोगों ने जेल में हमारे बेटा की हत्या करवायी है. वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले जब रणवीर के पिता परमानंद तांती जेल में उससे मिलने गये तो वह ठीक था, किसी प्रकार का दबाव में नहीं था. उसने अपने पिता को कहा भी था कि पहले मम्मी का बेल करवा दीजिए, हमको लेट भी लगेगा तो कोई बात नहीं है. जहां मम्मी का तबीयत खराब रहता है, उसे छुड़ा लीजिए. इस बीच पिछले शनिवार को जब मिलने गये थे तो रणवीर ने कहा कि जेल में एक आदमी ने कहा कि तुम्हारे ऊपर जान का खतरा है, तुम सतर्क रहना.चाचा वहां से आए और हम लोगों को बताया तब जाकर इसकी जानकारी हुई थी. हम लोगों को लग रहा था कि जब जेल में है तो सुरक्षित है, जान का खतरा कैसे होगा, तभी रात में अचानक करीब साढ़े ग्यारह बजे मृतक के चचेरा भाई के नंबर पर फोन आया तो कहा गया कि रणवीर ने आत्महत्या कर लिया है. पोस्टमार्टम हो गया व लाश को ले जाओ. हम लोगों को देर रात होने के चलते गाड़ी नहीं मिला, जिससे तुरंत सदर अस्पताल पहुंच सके. करीब एक बजे रात को बेगूसराय पुलिस एंबुलेंस से स्थानीय थाना के माध्यम से लाश घर पहुंचा दिया गया. कहा कि उसकी हत्या की गयी है. जांच हो. जेल में जिसने धमकी दी थी, जिसने आगाह किया था वह पूरी बात जानता होगा. 14 अगस्त को प्रेम प्रसंग में उसे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस और प्रशासन गंभीरता से जांच कर न्याय दे.
विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जांच की उठायी मांग :
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, मुखिया नंदकिशोर तांती,सरपंच रामचंद्र पासवान ने कहा कि रणवीर की जेल के अंदर हत्या की गयी है. जो बेगूसराय जेल प्रशासन के लापरवाही से हत्या गयी है. जेल में बंद मृतक की मां वीणा देवी की सुरक्षा की मांग हम जिला प्रशासन से कर रहे हैं, उसकी भी हत्या हो सकती है. कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर डेडबॉडी को रात में सौंपा गया,यह संदिग्ध मामला है. जेल में मौत हुई थी तो उसी समय परिजनों को सूचना दी जानी चाहिये थी. हम इसके न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. आखिर हत्या कैसे हुई,यह आत्महत्या नहीं है,इसकी हत्या हुई है.बोले जेल सुपरिटेंडेंट :
इस बाबत बेगूसराय जेल सुपरिंटेंडेंट राजीव कुमार राय ने बताया कि रणवीर कुमार तांती प्रेम-प्रसंग और आर्म्स एक्ट में जेल में बंद था. रात में वह शौचालय के पीछे फंदे से लटका मिला. डॉक्टर को बुलाकर जांच करायी गयी, तो मृत घोषित कर दिया गया. सभी पहलुओं पर जेल प्रशासन जांच कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है