Begusarai News : राज्यस्तरीय क्रिकेट मुकाबले में बेगूसराय, मुंगेर, गया व नवादा की टीमें जीतीं

Begusarai News : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 - 25 के नौचें दिन खचाखच दशकों की भीड़ से गांधी स्टेडियम बेगूसराय भरा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:48 PM

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 के नौचें दिन खचाखच दशकों की भीड़ से गांधी स्टेडियम बेगूसराय भरा रहा. दर्शकों ने गुलाबी ठंड के बीच क्रिकेट का लुत्फ उठाये. पहले मैच में टॉस जीतकर मुंगेर ने कैमूर को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. कैमूर की पूरी टीम 15 ओवर में 44 रन पर ऑल आउट हो गयी. मुंगेर की ओर से रेयान ने चार विकेट लिये. जिसमें एक हैट्रिक शामिल था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 2.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया एवं कैमूर को नौ विकेट से हराया. मुंगेर की ओर से आदर्श ने 25 रन बनाये. उमंग ने 12 और निहाल ने छह रन की नाबाद पारी खेली. रेयान को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

बेगूसराय की टीम ने अरवल को हराया

अरवल और बेगूसराय के बीच खेले गये दूसरे मैच मेंअरवल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अरवल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट की क्षति पर 121 बनायी. अरवल की ओर से उत्सव 39 रन और इरफान 37 रन बनाये. बेगूसराय की तरफ से नसरुल ने चार विकेट और अवनीश ने दो विकेट लिये. लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर बेगूसराय ने मैच जीत लिया. बेगूसराय की ओर से जयंत ने 29 रन और पुष्पम ने 33 रन बनाया. अरवल की ओर से फैयाज ने तीन विकेट लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नसरूल्लाह को दिया गया. भूमि सुधार उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप सर भी पूरे मैच के दौरान रहे मौजूद, तालियां बजाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते दिखे.

गया ने मुजफ्फरपुर को 18 रनों से हराया

गया और मुजफ्फरपुर के बीच खेले गये एक अन्य मैच में गया ने ट्रॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 145 रन बनायी. आकाश ने टीम के लिए 39 और राजवीर ने टीम के लिए 36 रन बनाये. सौरव ने मुजफ्फरपुर की ओर से दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना पायी और गया ने 18 रन से मैच जीत लिया. गया के गेंदबाज आकाश को तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

नवादा ने खगड़ियों को 29 रनों से हराया

खगड़िया और नवादा के बीच खेले गये एक अन्य मैच में नवादा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाये. विक्रम ने टीम के लिए 66, हर्ष ने अपनी टीम के लिए 51 और सुधीर ने भी 51 रन का बहुमूल्य योगदान दिया. खगड़िया की ओर से अनुराग ने चार और सचिन ने तीन विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की पूरी टीम 10 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. अनिकेत ने टीम के लिए सर्वाधिक 28 रन बनायी. सत्यम और ऋतुराज ने नवादा टीम के लिए दो दो विकेट लिये. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार विक्रम को दिया गया.

तीन को सेमीफाइनल व चार दिसंबर को होगा खिताबी मुकाबला

तीन दिसंबर को सेमीफाइनल और चार फाइनल का महा मुकाबला होगा. उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. पूरे बिहार की 38 जिले की टीम भाग ले रही है. गांधी स्टेडियम बेगूसराय और रिफाइनरी के दो स्टेडियम में एक साथ चार मैच खेला गया. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version