बेगूसराय सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी, कोई जान-माल की हानि नहीं…

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल से एक खबर आ रही है. जहां अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया. इलाज कराने आए मरीज इधर उधर भागने लगे. साथ में डॉक्टर भी अपनी कुर्सी छोड़ बाहर भागने लगे.

By Abhinandan Pandey | August 22, 2024 2:12 PM

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल से एक खबर आ रही है. जहां अचानक आग लग गई, जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया. इलाज कराने आए मरीज इधर उधर भागने लगे. साथ में डॉक्टर भी अपनी कुर्सी छोड़ बाहर भागने लगे. बता दें कि गुरुवार को सदर अस्पताल में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे बिजली के बोर्ड जलने लगे. आग लगते हीं मरीजों और परिजनों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

बता दें कि जैसे हीं लोगों को सूचना मिली सभी जैसे तैसे जान बचाकर भागने लगे. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बड़ी घटना नहीं थी. शॉर्ट सर्किट से अचानक बिजली बोर्ड में आग लग गई थी. जिससे सभी लोग घबरा गए और भागने लगे थे. एक को देखकर एक भागने लगे जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, विंध्याचल से पटना लौट रहा था परिवार…

डॉक्टर भी चैम्बर छोड़ भागने लगे

बता दें कि यह पूरा मामला बेगूसराय सदर अस्पताल का है. जहां मरीजों और परिजनों के साथ डॉक्टर भी चैम्बर छोड़ के भागने लगे. इस घटना पर नियंत्रण पाने के लिए पूरे बिल्डिंग में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई थी. उसके बाद सभी को समझा बुझाकर शांत कराया गया. थोड़ी सी चूक रह जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें: पुश्तैनी जमीन की मालकिन बनने के लिए पत्नी ने हीं कराई थी लोहा व्यवसायी की हत्या, जानें शूटर से कैसे हुई थी डील…

हालात पर पाया गया काबू

बता दें कि बाद में अस्पताल प्रबंधन द्वारा उस पूरे बिल्डिंग में बिजली सप्लाइ को बंद की गई. जहां आग लागि थी उसको बुझाया गया. जिससे हालत पर काबू पाया गया. जीतने में भी मरीज और परिजन घबरा के भाग रहे थे जिससे अफरातफरी का माहौल बना था उनको समझाया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ और अस्पताल में शांति का माहौल पैदा हुआ.

नीतीश कैबिनेट का फैसला: आम नागरिकों का अब तैयार होगा सोशल रजिस्टर, जानें ये क्या है

Next Article

Exit mobile version