Bihar News: बेगूसराय में ट्रक और स्कूली वैन में टक्कर, 16 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

Begusarai News: बेगूसराय के एन एच 31 देवना चौक के पास गुरुवार की सुबह ट्रक व स्कूल की गाड़ी में टक्कर हो गयी. माउंट कार्मेल स्कूल की गाड़ी विभिन्न जगहों से 16 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.

By Abhinandan Pandey | September 5, 2024 9:10 AM
an image

Begusarai News: बेगूसराय के एन एच 31 देवना चौक के पास गुरुवार की सुबह ट्रक व स्कूल की गाड़ी में टक्कर हो गयी. माउंट कार्मेल स्कूल की गाड़ी विभिन्न जगहों से 16 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में ट्रक से स्कूल वैन की टक्कर हो गयी. जिसमें स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां दुर्घटना हुई है वहां कट प्वाइंट है स्कूल की गाड़ी सही दिशा से जा रही थी पीछे से ट्रक ठोकर मार दिया.

Also Read: पटना में किराना दुकान में चल रहा था जाली नोट छापने का कारखाना, एक महिला समेत दो गिरफ्तार…

14 बच्चों को भेजा गया घर, दो की स्थिति गंभीर

सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी बच्चों को पास के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद 14 बच्चों को घर भेज दिया गया. दो की स्थिति गंभीर होने को लेकर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List जारी, इन उम्मीदवारों का कटा टिकट

BJP Candidate List: हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List जारी, इन उम्मीदवारों का कटा टिकट

Next Article

Exit mobile version