Begusarai News: शौचालय की टंकी में गिरे पति को बचाने कूदी पत्नी, दोनों की मौत

Begusarai News: शौचालय की टंकी में गिरने से एक दंपति की मौत हो गयी है। पहले पति का पैर फिसलने से वह गिरा और फिर उसके बाद उन्हें बचाने के लिए पत्नी ने भी छलांग लगा दी। दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

By Aniket Kumar | November 3, 2024 8:52 AM
an image

Begusarai News: प्रखंड क्षेत्र के परोड़ा पंचायत अंतर्गत महेशपुरा गांव में शौचालय की टंकी में गिरने से एक दंपति की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव और परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर की बताया जा रहा है. ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार पैर फिसलने से पति शौचालय के टैंक में गिर गया. देखते ही देखते पति को बचाने पत्नी भी शौचालय टैंक में कूद पड़ी और परिणाम हुआ की दोनों का दम घुटने से मौत हो गयी. 

पैर फिसलने से हुई घटना

परिजनों के मुताबिक सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान परोड़ा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी शंभु सहनी का पैर फिसलने के कारण वह सीधे शौचालय के सैप्टिक टैंक में जा गिरे. पति को सैप्टिक टैंक में गिरते देख आनन-फानन में पत्नी मूर्ति देवी भी शौचालय के सैप्टिक टैंक में कूद गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालित सैप्टिक से टंकी की सफाई चल रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक सफाई के दौरान एक गाड़ी मलवा निकालकर ट्रैक्टर चालक मलवा फेकने चला गया था. इसी बीच शंभु सहनी टहल कर टैंक देख रहे थे. इसी बीच आचानक शंभु सहनी का पैर फिसल गया. पैर फिसलने से शंभु सहनी शौचालय के टंकी में जा गिरे पति को शौचालय के टंकी में गिरते पत्नी ने हाथ पकड़कर बाहर खींचना चाहा, लेकिन पति के साथ वह भी शौचालय की टंकी में जा गिरी बताया जाता है कि घर के पीछे में शौचालय बना रखा है, लिहाजा गिरने के वक्त कोई देख नहीं सका. 

दम घुटने से हुई मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार पुनः सेप्टिक सफाई करनेवाला ट्रैक्टर वाले आये तो देखा कि दोनों शौचालय के टैंक में गिरे पड़े हैं. हल्ला होने पर परिजन आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और दोनों पति पत्नी को बाहर निकालकर छौड़ाही पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. देखते ही देखते अस्पताल परिसर में भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इस तरह से दम घुटने से दर्दनाक मौत के बाद गांव और परिवार में गम का माहौल छा गया. ग्रामीण और जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधा रहे थे. सेचना पाकर छौड़ाही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

Exit mobile version