टॉप राजस्व देने वाले 40 स्टेशनों की सूची में बेगूसराय स्टेशन 26वें स्थान पर
पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन में टॉप राजस्व देने वाले 40 रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की गयी है. सूची में इस वर्ष भी बेगूसराय रेलवे स्टेशन 26 वें स्थान पर है
बेगूसराय. पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन में टॉप राजस्व देने वाले 40 रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की गयी है. सूची में इस वर्ष भी बेगूसराय रेलवे स्टेशन 26 वें स्थान पर है. जबकि पहले स्थान पर पटना,दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर एवं तीसरे स्थान पर दानापुर स्टेशन शामिल है. वहीं 20 वें स्थान पर खगड़िया रेलवे स्टेशन शामिल है. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पिछले वर्ष भी 26 वें स्थान पर रहा था. लेकिन पिछले वर्ष से करीब तीन करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने अपने उन 40 रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की है जो राजस्व के मामले में अव्वल है. वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच बेगूसराय से 30 करोड़ 93 लाख 63 हजार 573 रुपये का हुआ राजस्व विभिन्न मदों से प्राप्त हुआ था. पिछले वर्ष की तुलना इस वित्तीय वर्ष में बेगूसराय से रेलवे को साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन ने एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक के आय का ब्यौरा शामिल है.इस बीच आरक्षित व अनारक्षित टिकटों से प्राप्त राजस्व की सूची में वित्तीय वर्ष 2022-2023 के दौरान बेगूसराय से रेलवे को 26 करोड़ 92 लाख 70 हजार 479 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं नंबर वन स्थान पर रहे पटना से 5 अरब 98 करोड़ 42 लाख 44 हजार 603 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ.जबकि दूसरे स्थान पर रहे मुजफ्फरपुर से 2 अरब 52 करोड़ 16 लाख 7 हजार 422 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. रेलवे बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिये प्रति ट्रेन,प्रतिदिन 16 हजार 672 रुपये का मानक है. जबकि बेगूसराय से प्रति ट्रेन आय 13 हजार 684 है. वहीं दनौली फुलवरिया स्टेशन का प्रति ट्रेन औसत आय मात्र 410 रुपये तो लखमिनियां स्टेशन का प्रति ट्रेन औसत आय 9794 रुपये है.जबकि बछवाड़ा का 8948 रुपये प्रति ट्रेन औसत आय है..