बेगूसराय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए हो रही परेशानी,भवन बनकर तैयार, पर नहीं हो रही पढ़ाई

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में प्लस टू की पढ़ाई के लिए सादपुर पूर्वी, रघुनाथपुर करारी, विष्णुपुर आहोक और रघुनाथपुर बरारी पंचायत के हीरा टोल गांव में चार वर्षों से भवन बनकर तैयार है, परंतु शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आज तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 2:50 PM

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में प्लस टू की पढ़ाई के लिए सादपुर पूर्वी, रघुनाथपुर करारी, विष्णुपुर आहोक और रघुनाथपुर बरारी पंचायत के हीरा टोल गांव में चार वर्षों से भवन बनकर तैयार है, परंतु शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आज तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी. इससे ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी हो रही है.

कारगर कदम नहीं उठाया गया

शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, फिर भी कारगर कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को आवेदन देकर प्लस टू की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की.

विद्यालयों को अपग्रेड किया गया 

मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, मध्य विद्यालय हीरा टोल, मध्य विद्यालय सादपुर और मध्य विद्यालय विष्णुपुर आहोक को अपग्रेड कर 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई की स्वीकृति सरकार ने दे दी.

करोड़ों रुपये की लागत से बनवाया गया भवन

इसके उपरांत करोड़ों रुपये की लागत से भवन भी बनवाया गया, लेकिन चार वर्षों के बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद के स्वीकृत जगहों पर पढ़ाई शुरू कर दी गयी, लेकिन यहां किस वजह से पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी, यह बताने वाला भी कोई नहीं है.

Also Read: Patna News: डेढ़ साल से टेंडर में फंसा पानी की 11 टंकियों का निर्माण, पांच बन कर भी नहीं हो सके चालू
गरीब छात्र-छात्राएं इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर पायेंगे

ग्रामीणों का कहना है कि गरीब छात्र-छात्राओं को दूर जाकर पढ़ाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से अधिकतर छात्र-छात्राएं नामांकन ही नहीं करवाते हैं. अगर ग्रामीण स्तर पर इसकी सुविधा उपलब्ध हो जाती है, तो क्षेत्र के भी गरीब छात्र-छात्राएं आसानी से इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर पायेंगे.

नामांकन शुरू नहीं हो पाया है

मध्य विद्यालय सादपुर पूर्वी के प्रधानाध्यापक मदन पासवान ने बताया कि सादपुर गांव काफी सुदूर क्षेत्र में है. यहां प्लस टू तक की पढ़ाई के लिए वर्षों पूर्व से भवन बनकर तैयार है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोड निर्गत नहीं किये जाने की वजह से नामांकन शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भी दिया गया है. शीघ्र कोड निर्गत हो जाने का आश्वासन मिला है.

Next Article

Exit mobile version