Begusarai News : राज्यस्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालिका अंडर-14, 17, 19 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय की टीम पटना रवाना

Begusarai News : खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा पटना जिला प्रशासन के द्वारा 18 से 21 सितंबर तक आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय से 28 सदस्यों के दल को आज उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय से रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:34 PM

बेगूसराय. खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा पटना जिला प्रशासन के द्वारा 18 से 21 सितंबर तक आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय से 28 सदस्यों के दल को आज उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय से रवाना किया गया. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी राज कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, एथलेटिक्स खेल के संयोजक दीपक कुमार दीप, शारीरिक शिक्षक अरुण पंकज, कन्हैया भारद्वाज, मणिकांत, अशोक कुमार, चिरंजीव ठाकुर, रामचन्द्र राय, अनुपमा कुमारी मौजूद थे. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उप समाहर्ता राज कुमार ने कहा कि खेल जीवन का अंग बन गया है. करोना काल में मैदानों एवं खेलों की महत्ता और भी बढ़ गयी है. खेल शरीर को चुस्त रखने के साथ ही मन को भी स्वस्थ रखता है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को अपने कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की. अंडर 14 (बालिका) टीम में लक्ष्मी कुमारी, शालू कुमारी,छोटी कुमारी, प्रियंका कुमारी,,स्नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, सिंपी कुमारी, शांभवी सुमन,अमृति कुमारी, आयुषी कुमारी शामिल हैं. टीम प्रभारी नीतू कुमारी सिंह होंगी. अंडर 17 (बालिका) टीम में मुस्कान कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनाली कुमारी, बूंदी कुमारी, सुमन कुमारी, अंजली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सपना कुमारी, ज्योति कुमारी, सपना कुमारी, टीम प्रभारी पुनीत कुमार, अंडर 19 (बालिका) टीम में दीपा राय, मीठी कुमारी, ईशा कुमारी, छबीली भारती, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, श्रुति कुमारी शामिल हैं. टीम प्रभारी अभिषेक कुमार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version