हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेगूसराय की टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

6वीं बालक बिहार राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेगूसराय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:45 PM
an image

बेगूसराय. 6वीं बालक बिहार राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेगूसराय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया. ज्ञात हो कि 6 वीं बिहार राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप बालक-बालिका का आयोजन पूर्वी चंपारण के मधुबनी में आयोजित हो रही है. बेगूसराय बालक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप के सभी लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया. पहला मैच दरभंगा और बेगूसराय के बीच खेला गया. जिसमें बेगूसराय की टीम 12 गोल किया. वही दरभंगा को मात्र 08 गोल करने दिया. चार गोल से मैच जीत लिया. दूसरा मैच बेगूसराय बनाम गया के बीच हुआ. जिसमें बेगूसराय 15 और गया 13 गोल किया. बेगूसराय दो गोल से विजय रही. तीसरा मैच खगड़िया और बेगूसराय के बीच खेला गया. जिसमें बेगूसराय 10 गोल से इस मैच को जीत लिया. बेगूसराय से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में आदित्य, आदर्श, सक्षम, आलोक, गोलकीपर के रूप में शानदार प्रदर्शन आदित्य सेकंड ने किया. वहीं डिफेंस के रूप में निशांत, आशीष आनंद, वैभव आरुष योगदान सराहनीय रहा. टीम के कोच रामप्रवेश कुमार व वीरू मैनेजर राहुल प्रियदर्शी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version