Loading election data...

बेगूसराय में चोरों का आतंक, 35 मिनट में गायब किया 65 लाख से अधिक का मोबाइल फोन

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बदमाशों ने 50 लाख से अधिक का मोबाइल दस लाख का महंगा एसेसरीज, स्मार्ट वॉच एवं करीब दो लाख नगद की चोरी की है. सभी सामान दो बोरा एवं एक बैग में लेकर मौके से फरार हो गये. जो सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 5:17 PM

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने देर रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित टूडे मार्केट में मोबाइल और घड़ी की बड़ी दुकान सिटी टाइम सेंटर का ताला काटकर नगद सहित 65 लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है.

65 लाख से अधिक की चोरी 

पीड़ित व्यवसायी अयाजुर रहमान उर्फ उम्मीद ने बताया कि ग्रील एवं शटर का आठ ताला काटकर रात में बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया. इसके बाद विभिन्न कंपनी के महंगे मोबाइल, एसेसरीज तथा स्मार्ट वॉच एवं महंगी घड़ी लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 50 लाख से अधिक का मोबाइल दस लाख का महंगा एसेसरीज, स्मार्ट वॉच एवं करीब दो लाख नगद की चोरी की है. सभी समान दो बोरा एवं एक बैग में लेकर फरार हो गये. जो सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है.

चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया 

बताया जाता है कि दो बदमाश सड़क पर निगरानी कर रहे थे तथा दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. सुबह में जब दुकान खोला गया तो घटना का पता चला. इसके बाद व्यवसायियों में कोहराम मच गया है. तमाम लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले दिनों डीएम एवं एसपी के साथ जिला व्यवसायी महासंघ की बैठक हुई थी. जिसमें व्यवसायी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे. लेकिन इस बैठक के 24 घंटे बाद ही बेखौफ अपराधियों ने समाहरणालय, एसपी ऑफिस और नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर के अंदर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर तमाम प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देकर पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर दी है.

बेगूसराय में चोरों का गिरोह मचा रहा कहर

वहीं दूसरी तरफ चोरों ने एक अन्य चोरी की घटना को नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड नंबर 42 में अंजाम दिया. यहां चोरों नर घर का ताला तोड़कर घर से नगद सहित 20 लाख से अधिक सामानों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि विष्णुपुर निवासी सुनील कुमार प्रसाद अपने घर का ताला बंद कर बेटी का रिश्तेदारी करने के लिए उत्तर प्रदेश गये हुए थे. बाहर से लौटने पर जब घर का ताला टूटा पाया तो उनके होश उड़ गये. घर के अंदर जाने पर पता चला कि घर के अंदर लाखों का सामान चोरों ने गायब कर दिया. पीड़ित परिवार के द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर : घर में मिली मां-बाप की लाश, ग्रामीणों का आरोप हत्या कर बेटा हुआ फरार
इससे पहले भी हो चुकी है भीषण चोरी की घटनाएं

  • केस एक- 22 मई 2022 को परिवहन व्यवसायी शहर के लोहियानगर निवासी मुक्तिनाथ सिंह के घर अपराधियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

  • केस दो- 22 जून 2022 को परिवहन एवं ऑटोमोबाइल व्यवसायी संजीव सिंह के घर भीषण चोरी की घटना

  • केस तीन- 31 अगस्त 2022 को शहर के गंगाराम रेस्टोरेंट में कर्मी के साथ छिनतई कर आपराधिक घटनाओं को दिया अंजाम

  • केस चार- 26 जुलाई 2022 को जूता व्यवसायी मो शाहनवाज आलम के यहां भीषण चोरी की घटना

  • केस पांच – 13 नवंबर 2022 की शाम शहर के कपसिया के समीप प्रेम ऑटो मोबाइल्स की दुकान पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version