Begusarai News : राज्यस्तरीय मल्लयुद्ध प्रतियोगिता के फाइनल में बेगूसराय की बेटियों का जलवा
Begusarai News : प्रखंड के नर नारायण सिन्हा प्लस टू विद्यालय मंसूरचक में बिहार राज्य प्राधिकरण एवं बिहार कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बिहार राज्य मल्लयुद्ध प्रतियोगिता फाइनल मैच के साथ किया गया.
मंसूरचक. प्रखंड के नर नारायण सिन्हा प्लस टू विद्यालय मंसूरचक में बिहार राज्य प्राधिकरण एवं बिहार कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बिहार राज्य मल्लयुद्ध प्रतियोगिता फाइनल मैच के साथ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता, पटना खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्द्रन विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन संस्करण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी डा रविन्द्र मोहन प्रसाद, बेगूसराय खेल विभाग के उपाधीक्षक एश्वर्य कश्यप, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राय , विश्वजीत कुमार सहित अन्य ने फाइनल मैच का आगाज पीच पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पहलवान का किया. बिहार के 90 प्लस किलो के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर कैमूर के शुभम कुमार, द्वितीय स्थान पर जहानाबाद के विजय कुमार, तृतीय स्थान पर कैमूर के शमशेर यादव, 50 से 55 किलो महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर गोपालगंज की कल्पना तिवारी, द्वितीय स्थान पर पटना की माही कुमारी, तृतीय स्थान पर भागलपुर की पल्लवी कुमारी, 56 से 62 किलो महिला वर्ग में बेगूसराय की जुगनू भारद्वाज, द्वितीय स्थान पर बेगूसराय की निर्जला कुमारी, तृतीय स्थान पर भागलपुर की मिनाक्षी कुमारी, 62 प्लस किलो महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर बेगूसराय की जूही कुमारी, द्वितीय स्थान पर कैमूर की पूनम यादव, तृतीय स्थान पर बेगूसराय की काजल कुमारी ने मारी बाजी, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पच्चास हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पच्चीस हजार रुपये से मुख्य अतिथि द्वारा पहलवान को पुरस्कृत किया गया.टांप टेन का जलवा दिखाने वाले नामचीन पहलवान कैमूर के शुभम कुमार को खेल मंत्री, खेल विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य अतिथियों ने सम्मलित रुप से चांदी का गदा,एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया.शेष पहलवान को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
नेशनल खेलो, मेडल लाओ और नौकरी पाओ : खेल मंत्री
समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेला इंडिया का आगाज किया उसके बाद बिहार सरकार भी खेल को पढ़ाई के साथ खेल भी उतना ही ज़रूरी समझ कर खेल के प्रति एक से एक बढ़ कर काम करना शुरू कर दिया हैं.उन्होंने कहा सरकार ने प्रतिबद्ध हैं नेशनल खेलो,मेडल लाओं नौकरी पाओं.उन्होने स्थानीय मंसूरचक के साथ बेगूसराय की जनता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, रेफरी, टैक्निकल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये साधुवाद दिया.
बिहार के खिलाड़ी हैं काफी ऊर्जावान : प्रधान सचिव
खेल विभाग पटना के प्रधान सचिव बी राजेन्द्रन ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी काफी ही ऊर्जावान है. जिसे और निखारने की आवश्यकता हैं. उन्होंने कहा छात्र -छात्रा पढ़ाई के साथ खेल को भी अपने जीवन का मूल ज्ञान समझने का संकल्प लें तभी खेल में ऊंचाई तक जाने की सफलता हासिल कर पायेंगे. आयें हुये अतिथियों का सम्मान रेफरी विवेक भारद्वाज, खेल प्रेमी पप्पू कुमार साहू, हेमंत कुमार, शिक्षक अशर्फी पासवान सहित अन्य ने पगरी बांध कर किया. जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं का सम्मान खेल मंत्री ने अपने हाथों से चादर, फूल का माला देकर सम्मानित किया. सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय मुन्ना,समसा एक पंचायत के मुखिया डा दिनेश कुमार राय, समसा दो पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इजहार अंसारी, मंसूरचक पंचायत के मुखिया यास्मीन खातून, अरमान कुरैसी, बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, गणपतौल पंचायत की मुखिया हीरा देवी,डीबीएम कांलेज मंसूरचक के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिन्हा,सहित अन्य ने भी संबोधित करते हुयें इस आयोजन से खास कर छात्र -छात्रा, युवा पीढ़ियों को सीख लेने की आवश्यकता बताया. दूसरी तरफ माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राय ने खेल मंत्री को इस आयोजन करवाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि बेगूसराय में खेल में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने बेगूसराय में कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करवाने एवं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक को अंशकालिक से पूर्णकालिक करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है