राशन दुकान पर कंकड़ मिला चावल देख लाभुकों ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों में कंकड़ व पत्थरयुक्त घटिया चावल वितरण करने को लेकर उपभोक्ताओं के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:21 PM
an image

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों में कंकड़ व पत्थरयुक्त घटिया चावल वितरण करने को लेकर उपभोक्ताओं के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के चक्का सहलोरी गांव स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता राम विलास राय के दुकान पर दर्जनों लाभुक राशन लेने पहुंचे जहां जन वितरण विक्रेता के द्वारा कंकर पत्थर युक्त घटिया चावल लाभुकों को दिया जा रहा था. जिसे देख राशन नहीं लेते हुए लाभुकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद जन वितरण विक्रेता के दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, तब जाकर जन वितरण विक्रेता ने बताया कि भगवानपुर एफसीआइ गोदाम से ही उपलब्ध कराए गए चावल कंकर पत्थर युक्त जबरन हम लोगों के दुकान पर थोपा गया है. जिसकी शिकायत हमने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार से किया है. तब जाकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि केंद्र सरकार चुनाव के बाद अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. हम लोग कंकड़ पत्थर युक्त घटिया राशन नहीं लेंगे. वही लाभुको ने बिना राशन लिए ही दुकान पर से बेरंग वापस हो गए. इधर उक्त मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि चावल का गुणवत्ता बहुत खराब है, लाभुकों को खाने लायक चावल नहीं है, चावल बदलने को लेकर इसकी लिखित सूचना एसडीओ को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version