18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटा दिल तो बन गया बेवफा चाय वाला, धोखा खाने वालों को 10 रुपये, तो प्रेमी जोड़ों को चुकानी पड़ती है चाय की इतनी कीमत

बेगूसराय में एनएच 28 पर चाय की दुकान है. यहां से गुजरने वाले लोग यहां चाय पीने अक्सर रुक जाते हैं. इस चाय दुकान की खास बात है इसका नाम जो लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है.

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय. आजकल प्यार-मोहब्बत में धोखा खाने की काफी बातें देखने, सुनने और पढ़ने को मिलती है. प्यार में धोखा खाने वाले कुछ भी कर गुजरते हैं लेकिन बेगूसराय के बेवफा चाय वाले ने बता दिया है कि बेवफाई सिर्फ बर्बादी का ही कारण नहीं बनता है, बल्कि आगे बढ़ने का रास्ता भी दिखा सकता है.

प्रेमी जोड़ों के लिए 15 रुपये की चाय

लोगों को बेवफाई से सीख लेकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देने वाला यह चाय दुकान एनएच 28 पर बरौनी-तेघड़ा के बीच फुलवरिया में स्थित है. जहां प्रेमी जोड़े के लिए चाय की कीमत अलग रखी गयी है. जबकि प्यार में धोखा खाने वाले के लिए चाय की कीमत अलग है. अगर आप प्रेमी जोड़ा हैं तो इस दुकान पर चाय के लिए आपको 15 रुपए खर्च करने होंगे.

प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 10 रुपये

लेकिन अगर आपने प्यार में धोखा खाया है तो चाय 10 रुपए में मिल जाएगी. पटना के बेवफा चाय वाले की दुकान से प्रेरित होकर बेगूसराय में खुली इस दुकान पर भी अधिकांश वैसे लोग ही आते हैं, जिनके दिल के टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं. हालांकि, प्रेमी जोड़ी भी पहुंचते हैं तो दुकान का नाम देखकर एनएच से गुजरने वाले दूर-दूर के राहगीर भी यहां आते हैं, यहां रुक कर चाय पीते हैं.

पटना के बेवफा चाय वाले से मिली प्रेरणा

शर्मीले स्वभाव के चाय दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि उसका भी जब दिल टूटा तो पटना में घूम रहा था. इसी दौरान वह बेवफा चाय वाले का काउंटर देखा और घर लौटते ही यह दुकान शुरू की है. दुकान सुबह 5 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलाते हैं. दुकान पर यूं तो हर उम्र के लोग आते हैं लेकिन स्पष्ट रूप से लिखे रहने के कारण टूटे हुए दिलवाले सबसे अधिक आते हैं. जिन्हें हम 10 रुपए में चाय दे देते हैं जबकि प्रेमी जोड़े के लिए दाम 15 रुपए रखा गया है.

सोनू का कहना है कि प्यार में धोखा खाने वाले पहले से परेशान रहते हैं, काफी पैसा भी खर्च कर चुके होते हैं, इसलिए उनके लिए दाम कम रखा गया है. जबकि प्रेमी जोड़े एक दूसरे को आकर्षित करने के लिए पैसे का कोई महत्व नहीं रखते, इसलिए उनके लिए दाम अधिक रखा गया है.

1 4
बेवफा चाय वाला सोनू

क्या कहते हैं ग्राहक

दुकान पर चाय पीने पहुंचे एक युवक ने बताया कि उसे कई जगह से प्यार में धोखा मिला. धोखा खाकर इस दिल के खंड-खंड हो चुके हैं. इसी दौरान दिल को तसल्ली देने के लिए इस चाय वाले का सहारा मिला. हम लोग 10 वाली श्रेणी के हैं, यहां आते हैं, एक तो बेहतरीन चाय मिलती है, ऊपर से बेवफाई का दर्द झेल रहे साथियों का आसरा भी मिलता है. फिलहाल बेगूसराय का यह चाय वाला काफी चर्चा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें