भगवानपुर गले में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्का ईशापुर गांव में शनिवार को अहले सुबह एक महिला के द्वारा गले में गंदा लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:51 PM
an image

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्का ईशापुर गांव में शनिवार को अहले सुबह एक महिला के द्वारा गले में गंदा लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक महिला की पहचान चक्का ईशापुर गांव निवासी विनोद राय की करीब 25 वर्षीय पत्नी अमृति देवी के रूप में हुई. परिजनों द्वारा बताया जाता है कि मृतक अमृति देवी का शव उसके घर में लटका हुआ पाया गया और घर का दरवाजा अंदर से बंद था. मृतक अमृति के शादी के पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद कोई संतान नहीं था. बताया जाता है कि मृतक का पति विनोद राय करीब डेढ़ माह पूर्व कोलकता गया था, वह वहीं रह कर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतक की मां विभा देवी अपनी पुत्री के शव को देखते ही चीत्कार मार मार कर रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी. परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. इधर इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राजीब कुमार सिंह, एएसआई अमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गए. प्रभारी थानाध्यक्ष राजीब कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अमृति देवी के गले में काला निशान पाया गया. हत्या है या आत्महत्या ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version