बिहार के बेगूसराय में मुखिया के घर पर फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने मुखिया के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है.

By Ashish Jha | December 31, 2024 12:52 PM

Bihar Crime: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में मुखिया राजकुमारी देवी सहित उनके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. वहीं अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया गांव की है.

मुखिया ने छुपकर बचायी जान

सूचना के बाद घटनास्थल पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंच कर घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी अपने घर पर थी. तभी अपराधी आये और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे. गोलीबारी की घटना को देखते ही मुखिया राजकुमारी देवी एवं उनके घर के लोग किसी तरह घर में ही छुपाकर जान बचाई.

मौके पर कैंप कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब आना शुरू हुआ, तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद लोग भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version