Bihar Crime : बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेराह दो बहनों को उठाया

Bihar Crime : भास्कर रंजन ने दावा किया है कि जल्द ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. वही बेगूसराय के एसपी मनीष भी कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तार नहीं हो पाई है.

By Ashish Jha | August 7, 2024 9:49 AM

Bihar Crime : बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो सरेराह वारदात को अंजाम देने में डर लग रहा है और न ही दिन के उजाले में अपराध करने से चूक रहे हैं. शहर के बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है. बेगूसराय जिले में दो बहनों को दिनदहाड़े सड़क से उठा लिया गया.

दिन के उजाले में हुई घटना

जानकारी के अनुसार जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के लतराही चौक के समीप दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने मिलकर दो बहनों को सड़क पर से जबरन उठा लिया. इसके बाद वो उन्हें लेकर मकई खेत में ले गए. वहां एक छात्रा के साथ दुराचार का प्रयास किया गया. दुराचार के प्रयास का विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों बहनों से मापीट की. उन्हें कीचड़ में पटक दिया. बदमाशों की इस करतूत का दूसरी बहन द्वारा चिल्लाकर विरोध करने पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए.

मां के साथ भी मारपीट

कीचड़ से लथपथ दोनों बहने किसी तरह घर पहुंची. उनमें से एक जो बीए की छात्रा है, उसके शरीर पर दांत से काटने के कई निशान मिले हैं. पीड़ित बहनों ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी. जब उसकी मां ने आरोपितों के घर जाकर शिकायत की, तो तीनों बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो वहां से कहा गया कि पहले जाकर इलाज कराएं. उसके बाद केस मुकदमा होगा.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

अब तक किसी की भी गिरफ्तार नहीं

घटना के संबंध में सदर डीएसपी- 2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय में वीरपुर थाना की पुलिस पीड़िता से घटना से संबंधित बयान लिया गया. पीड़िता ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. इस संबंध में सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला छेड़खानी का प्रतीत हो रहा है. दो दो बहनों के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया है. भास्कर रंजन ने दावा किया है कि जल्द ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. वही बेगूसराय के एसपी मनीष भी कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तार नहीं हो पाई है.

Next Article

Exit mobile version