बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने फल विक्रेता के घर में लगाई आग, चार लोग झुलसे, पुलिस जांच में जुटी…

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अपराधियों द्वारा एक फल विक्रेता के घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया गया है. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं.

By Abhinandan Pandey | July 23, 2024 12:30 PM

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अपराधियों द्वारा एक फल विक्रेता के घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया गया है. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

रात में सोने के क्रम में घटना को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार यह घटना किबलिया थाना क्षेत्र के सत्ती चौरा वार्ड नंबर 19 की बताई जा रही है. घायल व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद साबिर, पत्नी मोबिना खातून एवं पुत्र मोहम्मद अरमान एवं पुत्री करीना खातून के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में घायल साबिर की मां ने कहा कि मेरा पुत्र साबिर फल का व्यवसाय करता है. सोमवार की देर शाम साबिर फल बेचकर अपने घर आया और सभी लोग खाना खाकर सोने चला गया.

ये भी पढ़ें: कैमूर में छोटे ने बड़े भाई की डंडे और ईंट से कुच-कुच कर की हत्या, पत्नी से बड़े भाई का था अवैध संबंध…

परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलसे

तभी सोए अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिए. आग लगते ही परिवार के चार लोग झुलस गए. घर भी जलकर पूरी तरह से राख हो गया. उन्होंने बताया है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है.

उसके बाद इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बलिया थाना को दी. मौके पर बलिया पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सावन माह में 72 वर्ष के बाद बन रहा है शुभ संयोग, ज्योतिषाचार्य से जानें 

Next Article

Exit mobile version