बेगुसराय में हथियार के दम पर CSP संचालक से 2.59 लाख की लूट, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों दिन दहाड़े CSP ( ग्राहक सेवा प्रदाता) के संचालक से ढाई लाख रुपए लूट लिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर SBI बैंक के ग्राहक सेवा प्रदाता (CSP) केंद्र के संचालक से लगभग 2 लाख 59 हजार रुपए लूट लिया.

By Anshuman Parashar | August 17, 2024 4:47 PM

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों दिन दहाड़े CSP ( ग्राहक सेवा प्रदाता) के संचालक से ढाई लाख रुपए लूट लिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर SBI बैंक के ग्राहक सेवा प्रदाता (CSP) केंद्र के संचालक से लगभग 2 लाख 59 हजार रुपए लूट लिया. इस घटना को बखरी थाना क्षेत्र के सलौना – शकरपुरा पथ पर अंजाम दिया गया हैं.

रोज की तरह सेंटर जाने के दौरान हुयी घटना

बेगुसराय में अपराधियों ने CSP ( ग्राहक सेवा प्रदाता) के संचालक राजीव कुमार को दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद उन्होंने बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार एवं इंस्पेक्टर विकास कुमार से बताया की रोज की तरह शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे अनुमंडल चौक स्थित अपने सीएसपी सेंटर जा रहा था. इसी दौरान सलौना-शकरपुर पथ के हाई स्कूल के पीछे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक लिया.

कुल इतने रुपए लूटें गए

उसके बाद एक अपराधी ने मोटरसाइकिल की चाभी निकाल कर 2 लाख 59 हजार रुपए, एक लैपटॉप लूट लिया। उसके बाद अपराधियों ने दहशत फालने के उदेश्य से हवा में 3 राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस घटना के पुलिस इस लूट की छानबीन में लग गयी है. CSP के संचालक ने इस घटना की आवेदन पुलिस को दर्ज कर दी है।

Next Article

Exit mobile version