बेगूसराय में घर में घुस कर महिला को मारी गोली, भाई और भतीजे पर हत्या का आरोप
Bihar Crime News: कई दिनों से इनके बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. कर्ज के पैसे मांगने पर दोनों आरोपी पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहे थे. इसी मामले में हत्या होने की बात कही जा रही है.
Bihar Crime News: पटना. बिहार के बेगूसराय जिले में बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी है. बेगूसराय जिले में हुई इस वारदात में गोली लगने से महिला की मौत हो गयी है. मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना नीमा चांदपूरा थाना क्षेत्र के नीमा पंचायत की है. मृतक महिला का नाम रेखा देवी बताया जा रहा है. महिला के पति का नाम मणिकांत पोद्दार बताया जा रहा है.
पैसे को लेकर चल रहा था विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला रेखा देवी के पति ने कुछ समय पहले दोनों को कुछ पैसे उधार दिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्ज के पैसे मांगने पर दोनों आरोपी पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहे थे. कई दिनों से इनके बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रेखा देवी का भाई और उनका भतीजा उनके घर आया था. इस दौरान भी पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने महिला को उसी के घर में गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई.
बेगूसराय की अन्य ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
आरोपित फरार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपी इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस वारदात के बाद वहां कोहराम मच गया. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग भी मौक पर पहुंचे थे. पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि अभी तक इस वारदात में शामिल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई भी जारी है.
Also Read: गिरफ्तार होंगे टॉप 10 मोस्ट वांटेड, बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कई मामलों में फरार कवि पासवान