20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बेगूसराय में निगरानी के हत्थे चढ़ा दारोगा, गिरफ्तारी के लिए ले रहा था रिश्वत

Bihar: निगरानी ब्यूरो की टीम ने बेगूसराय में कार्रवाई करते हुए भगवानपुर थाने में पदस्थापित एक दारोगा को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

Bihar: पटना. निगरानी की टीम ने बेगूसराय के भगवानपुर थाने में पदस्थापित एक दारोगा को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा ने गिरफ्तारी के लिए रिश्वत मांगे थे. निगरानी के हत्थे चढ़े दारोगा का नाम विनीत कुमार झा है. निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने कहा कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात निवासी सौरभ कुमार ने पिछले दिनों पटना निगरानी के मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. सत्यापन के बाद पता चला कि मामला सत्य है. इसके बाद एक टीम बनाकर भगवानपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया.

किस लिए मांगे गए थे रुपये?

बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव निवासी सौरभ कुमार अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके साथ छिनतई और मारपीट की थी. इस मामले में सौरभ कुमार ने भगवानपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस केस का अनुसंधान दारोगा विनीत कुमार झा कर रहे थे, लेकिन मामले को उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. सौरभ ने जब दारोगा विनीत कुमार झा पर गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने 15 हजार रुपया देने के लिए कह दिया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में हीट वेव का कहर, टूट रहा पिछले वर्षों का रिकार्ड

प्रखंड कार्यालय से हुई गिरफ्तारी

इस पूरे मामले में सौरभ कुमार ने जब देखा कि टालमटोल किया जा रहा है और बिना पैसे दिए काम नहीं बनने वाला है, तो उन्होंने इस संबंध में पटना निगरानी में शिकायत कर दी. इसके बाद निगरानी ने भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण से रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपया लेते हुए रंगे हाथ दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दारोगा को निगरानी की टीम अपने साथ ले गयी है. उससे पूछताछ की जा रही है. निगरानी की इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों में डर का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें