Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की खेप राज्य में लाकर उसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बेगूसराय में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां पिकअप वैन में छिपाकर लाई गई शराब की खेप को जब्त किया गया है.
पुलिस ने पिकअप से 47 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद
बेगूसराय उत्पाद थाने की पुलिस ने पिकअप से 47 कार्टून विदेशी शराब बरामद की, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है. इस शराब को झारखंड से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था, जिसे नए साल के जश्न के दौरान बेचा जाना था. तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए पिकअप में पानी की बोतलों के कार्टूनों के ऊपर शराब के कार्टून रखे थे, ताकि शक न हो सके.
ये भी पढ़े: चाइनीज ई-सिगरेट तस्करी में रेलवे अधिकारी की मिलीभगत, कस्टम की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, जानें पूरा मामला
पिकअप चालक मुकेश सहनी गिरफ्तार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप बेगूसराय के रास्ते से शराब लेकर जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने NH 31 पर घेराबंदी की और पिकअप को जब्त किया. पुलिस ने पिकअप चालक मुकेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई से नए साल के जश्न के दौरान शराब तस्करी के एक और बड़े प्रयास को नाकाम किया गया है.