Bihar: बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, रेलकर्मी की मौत

Bihar: बेगूसराय में बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार रेल कर्मी की मौत हो गई. यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर के समीप एनएच 31 पर हुआ है.

By Ashish Jha | June 23, 2024 10:13 AM

Bihar: बेगूसराय. बिहार में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय का है. यहां सड़क हादसे में एक रेल कर्मी की मौत हो गई है. बोलेरो और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार रेल कर्मी की मौत हो गई. यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर के समीप एनएच 31 पर हुआ है. मृतक रेल कर्मी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के वार्ड 1 निवासी मोहम्मद जैनुल का 47 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो को जब्त कर लिया है, हालांकि वाहन चालक भागने में सफल रहे.

एनएच 31 पर हुआ हादसा

नौशाद के परिजनों ने बताया कि नौशाद रेलवे में काम करता था, जो टेक्नीशियन के पद पर बरौनी में पदस्थापित था. मृतक नौशाद ड्यूटी करने के लिए बाइक से बरौनी जा रहा था, तभी सुशील नगर के समीप एनएच-31 पर बोलेरो और बाइक में टक्कर हो गई थी. जिससे बाइक सवार रेलकर्मी नौशाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंघौल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

कागजात से हुई पहचान

उधर, इस संबंध में पुलिसकर्मी ने बताया कि सुशील नगर के समीप एनएच 31 पर यह घटना हुई है. बोलेरो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें बाइक सवारी युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शव को सदर अस्पताल में भेज दिया गया. मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर मृतक रेल कर्मी है,युवक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गई. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो को जब्त कर लिया है, हालांकि वाहन चालक भागने में सफल रहे. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version