Bihar News: बेगूसराय के चामूवन गांव में खेल रहा दो वर्षीय बच्चा पानी भरे गड्ढे में गिरा, डूबने से मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बेगूसराय के चामूवन गांव में खेल रहा दो वर्षीय बच्चा अचानक पानी भरे गड्ढे में गिर गया. जिससे उस बच्चे की मौत हो गई.

By Radheshyam Kushwaha | October 22, 2024 7:20 PM

Bihar News: बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के चामूवन गांव में मंगलवार की सुबह एक दो वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बालक की पहचान रानी तीन पंचायत के चामूवन गांव वार्ड संख्या 12 निवासी पुनीत कुमार का 2 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह उक्त बच्चा दरवाजे के समीप खेल रहा था.

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

खेलते खेलते दरवाजे के समीप बने गड्ढे में जा गिरा, जिसे कोई नहीं देख सका. काफी देर तक बच्चों को ना देख परिजन इधर उधर खोजना शुरू कर दिया. इसी दौरान परिजन की नजर घर के समीप गड्ढे में पड़ी. गढ़्ढे में नजर पड़ते ही परिजन के मुख से चिख चित्कार निकलने लगा. गढ़्ढे में बच्चे का शव तैर रहा था. वहीं चिख चित्कार सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गढ्ढे से बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला गया. बच्चे के मौत के बाद घर समेत मुहल्ले में मातम का माहौल छा गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

Also Read: Bihar News: गोपालगंज के अस्पतालों में बड़ा खेल का उजागर, स्वास्थ्य विभाग के सचिव की कार्रवाई से मचा हड़कंप

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेजा सदर अस्पताल

ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों को रोते बिलखते देख मौके पर प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता, पूर्व उप प्रमुख सुशील कुमार उर्फ़ मल्ली राय आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया की मृतक बालक तीन भाई बहन में सबसे छोटा भाई था. बड़ी बहन 10 वर्षीय आरूषी कुमारी व 4 वर्षीय भाई सनी कुमार के साथ रहता था.

Exit mobile version