17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बेगूसराय में बारह करोड़ की योजना की मिली स्वीकृति, नगर भवन निर्माण को लेकर नहीं बनी सहमति

Bihar News: बेगूसराय में बारह करोड़ की योजना की स्वीकृति मिली है. मुख्यमंत्री समग्र विकास के तहत नगर परिषद बीहट क्षेत्र से कुल बारह योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया है और प्रस्ताव पारित किया गया.

Bihar News: बीहट. बेगूसराय में करीब एक साल बाद सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बीहट नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता कुमारी ने किया. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद बेगूसराय डीएम के पत्रांक 548 दिनांक 17-9-24 के प्राप्त सुझावों को सदन ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की. जिसके तहत नगर परिषद क्षेत्र की सीमा क्षेत्र में साइन बोर्ड, वेलकम बोर्ड, ग्लो साइन बोर्ड, हाइमास्ट लाइट, हाईमास्ट फ्लैग,क्लाक टावर सहित अन्य विकास कार्य को पारित किया गया. वहीं नगर परिषद बीहट कार्यालय भवन पर चर्चा शुरू हुई तो नप बीहट के 28 से अधिक वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षर पत्र सदन में पेश किया गया. जिसमें से हाजीपुर पोखर,जीरोमाइल गोलंबर,हर्ल कालोनी परिसर, सिमरिया धाम सहित चार स्थानों को चिन्हित कर सदन में बहुमत के आधार पर भवन हेतु स्थल चयन कर नगर भवन का निर्माण कार्य कराने की चर्चा हुई.

इस पर मुख्य पार्षद ने अपना प्रस्ताव देते हुए बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कुक्कुट की भूमि पर बनाने का सूझाव दिया. जिसे सदन के अधिकांश वार्ड पार्षदों ने उनके इस प्रस्ताव को एक सिरे से खारिज कर दिया. वहीं वार्ड पार्षद-7 अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नगर भवन हेतु स्थल का चयन प्रशासनिक दृष्टिकोण से कराया जाये. सदन में इस मामले को लेकर कुछ देर तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही. उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि मुख्य पार्षद सदन में भवन निर्माण कार्य को लेकर वोटिंग करवाना नहीं चाहती है. जबकि सदन आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए सदन में बहुमत के आधार पर भवन निर्माण करवाना चाहती है. इसके बावजूद भवन निर्माण को लेकर सहमति नहीं बनी. बैठक में सिमरिया कल्पवास मेला को लेकर डीएम के द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन किये जाने पर चर्चा हुई. वहीं सिमरिया घाट क्षेत्र से मिलने वाली राजस्व प्राप्ति के लिए प्रयास किया जाये.

वहीं बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया कि सिमरिया घाट पर शवदाह के लिए जाने वाली किसी भी वाहनों से टैक्स की वसूली नहीं किया जाये. उसके लिए जिला पदाधिकारी से पत्राचार किया जायेगा. उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने मेला क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ साथ अस्थाई कार्यालय खोलने का सुझाव दिया. साथ ही आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व में पंडाल मंडप एवं उसके सड़क मार्ग की साफ सफाई पूर्व की भांति करने का निर्देश दिया गया है. सदन में सर्वसम्मति से कुल 101 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी, जो हर वार्ड में सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य किया जायेगा. प्रति वार्ड कम से कम तीस लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, यानी सभी वार्डों में बारह करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. बैठक में अनुमोदन के बाद आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: नेपाल के रास्ते सीमावर्ती क्षेत्रों में चाइनिज लहसून की बढ़ रही तस्करी, जानें कैसे करें असली लहसुन की पहचान

मुख्यमंत्री समग्र विकास के तहत नगर परिषद बीहट क्षेत्र से कुल बारह योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया है और प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह ने रिफाइनरी रोड में एनटीपीसी बरौनी द्वारा छाई की ढुलाई के दौरान सड़क पर गिरे छाय से आमजन को हो रही परेशानी की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया. कार्यमुक्त किये गये आठ कर संग्राहक को फिर से काम पर रखने के लिए बैठक में 29 वार्ड पार्षदों द्वारा हस्ताक्षर पत्र सदन में पेश किया गया. मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने इसपर विचार करने की बात कही. इसके अलावा बीहट कार्यालय में कार्यरत चार नगरकर्मी धनंजय कुमार झा, पंकज कुमार सिंह, ओमप्रकाश पासवान, अनुपम कुमार को काम पर वापस लिया जाने की बात हुई तो कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इन मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की.

सामान्य बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने कहा बैठक प्रति माह किया जाना चाहिए. उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर वार्ड पार्षद के साथ बैठक के उपरांत लाइट लगाया जायेगा. बैठक में किसी भी वार्ड में बेहतर ढंग से नल जल योजना संचालित नहीं किये जाने को लेकर जोरदार हंगामा किया गया. वार्ड पार्षद दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि सात निश्चय में बना सड़क छह महीना भी नहीं चला और ध्वस्त हो गया. बैठक में बरौनी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, जेइ रंधीर कुमार, प्रधान लिपिक राजकुमार सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नीलम देवी, रुन्नी कुमारी, आशा कुमारी, उषा देवी, रेणु देवी खुशबू कुमारी सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें