Bihar News: बेगूसराय में फायरिंग करनेवाला सिपाही गिरफ्तार, एसपी के कड़े रुख से महकमे में हड़कंप

Bihar News: रतनपुर थाने में कार्यरत टाइगर मोबाइल पुलिस के सिपाही पर आरोप है कि उसने मारपीट की और अपने हथियार से फायरिंग की, जिसमें कैश वैन के वाहन चालक को गोली लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

By Ashish Jha | October 22, 2024 9:33 AM
an image

Bihar News: बेगूसराय. बेगूसराय जिले में फायरिंग और मारपीट करने के आरोप में एक सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रतनपुर थाने में कार्यरत टाइगर मोबाइल पुलिस के सिपाही पर आरोप है कि उसने मारपीट की और अपने हथियार से फायरिंग की, जिसमें कैश वैन के वाहन चालक को गोली लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. रतनपुर थाने में कार्यरत टाइगर मोबाइल पुलिस पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. बेगूसराय एसपी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.

घायल व्यक्ति का चल रहा इलाज

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतनपुर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक स्थित गंगाराम के पास कैश वैन में बैठने के दौरान जवान के सरकारी पिस्टल से फायरिंग हुई. इस फायरिंग में वैन चालक राजेश कुमार को गोली लगी है. घायल राजेश कुमार को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉ अशोक शर्मा उनका इलाज कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

पुलिस जवान पर होगी सख्त कार्रवाई

सिविल ड्रेस में टाइगर मोबाइल के जवान के हाथों सरकारी पिस्टल से फायरिंग करने की घटना सामने आने के बाद एसपी ने सख्त रुख अपनाया है. एसडीपीओ को जांच का आदेश दे दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर असर पड़ता है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version