11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय जेल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, गर्लफ्रेंड की किडनैपिंग के आरोप में काट रहा था सजा

Bihar News: बेगूसराय से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. जहां जेल में बंद कैदी की मौत हो गई है. युवक का शव शौचालय के पीछे फंदे से लटका मिला है. बता दें कि मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है.

Bihar News: बेगूसराय से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. जहां जेल में बंद कैदी की मौत हो गई है. युवक का शव शौचालय के पीछे फंदे से लटका मिला है. बता दें कि मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. जबकि, प्रशासन की ओर से आत्महत्या की बात कही जा रही है. युवक पर उसकी गर्लफ्रेंड के किडनैप करने का आरोप लगा था. इसी मामले में युवक और उसकी मां जेल मे सजा काट रहे थे.

मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी परमानंद तांती के बेटे 20 वर्षीय रणवीर कुमार के रूप में हुई है. पड़ोसी गांव बदिया की एक लड़की से रणवीर प्यार करता था. लड़की 27 जुलाई को गायब हो गई थी. जिसके बाद लड़की के पिता ने बखरी थाना में रणवीर कुमार, उसकी मां वीणा देवी और पिता परमानंद तांती पर बेटी के अपहरण का आरोप लगा शिकायत की थी.

पुलिस ने रणवीर और उसकी मां वीणा देवी को 14 अगस्त को अपहरण और आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, जिस लड़की का अपहरण हुआ था, वो 12 अगस्त को ही घर वापस आ गई थी.

Begu 2
रोते विलखते परिजन

पिता से कहा था, मम्मी का पहले बेल करवाइए

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले जब रणवीर के पिता परमानंद तांती जेल में उससे मिलने गए तो वह एकदम सही सलामत था. किसी प्रकार का दबाव नहीं महसूस कर रहा था. उसने अपने पिता को कहा भी था कि पहले मम्मी का बेल करवा दीजिए. उनकी तबियत खराब रहती है, उन्हें बाहर निकाल लीजिए. वहीं, पिछले शनिवार को जब वह मिलने गए थे तो रणवीर ने कहा था कि जेल में एक आदमी ने कहा है कि तुम्हारी जान को खतरा है, तुम सतर्क रहना.

Also Read: SKMCH मुजफ्फरपुर के आइसीयू में लगी आग, मची अफरा-तफरी, दो मरीज बेहोश…

देर रात फोन पर मिली मौत की जानकारी

मृतक के पिता ने कहा कि रात में अचानक करीब 11:30 बजे फोन आया और कहा गया कि रणवीर ने आत्महत्या कर ली है. पोस्टमॉर्टम हो गया है, लाश आकर ले जाओ. हम लोगों को गाड़ी नहीं मिली कि तुरंत पहुंच सकें. करीब एक बजे रात लाश घर पहुंचाया गया. उसकी हत्या की गई है, जांच की जाए.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें